{"_id":"61df0c98425af9682b713e93","slug":"aadhar-card-will-be-made-in-16-post-offices-today-ballia-news-vns633207188","type":"story","status":"publish","title_hn":"16 डाकघरों में आज बनेगा आधार कार्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
16 डाकघरों में आज बनेगा आधार कार्ड
बलिया। नया आधार कार्ड बनवाने या संशोधन कराने के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर बृहस्पतिवार को डाकघरों में विशेष अभियान चलाया जायेगा, जहां आधार नामांकन व अपडेशन का कार्य आसानी से कराया जा सकेगा।
बताया कि पोस्ट ऑफिस में आधार सेवाओं का लाभ कोई भी ले सकता है। वाराणसी परिक्षेत्र में अब तक आठ लाख 60 हजार से ज्यादा लोगों का आधार नामांकन व संशोधन किया जा चुका है। अकेले कोरोना महामारी के दौरान लगभग पांच लाख लोगों का आधार नामांकन व संशोधन किया गया है।
पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि डाकघरों में नया आधार नि:शुल्क बनाया जाता है। डेमोग्राफिक संशोधन (नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता, मोबाइल व ईमेल) के लिए 50 रुपया और बायोमेट्रिक संशोधन (फिंगरप्रिंट, आईरिस व फोटो) के लिए 100 रुपया शुल्क जमा करना होगा। यह अभियान जनपद के 16 डाकघरों में चलाया जायेगा। बलिया प्रधान डाकघर, रसड़ा प्रधान डाकघर, बलिया सिटी, बांसडीह रोड, भरसर, बेल्थरारोड, हल्दी, दलन छपरा, किड़ीहीरापुर, कोरंटाडीह, मनियर, रानीगंज बाजार, रतसर, सहतवार, शहीद पार्क, बैरिया डाकघर में आधार कार्ड बनाए जाएंगे।
बलिया। नया आधार कार्ड बनवाने या संशोधन कराने के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर बृहस्पतिवार को डाकघरों में विशेष अभियान चलाया जायेगा, जहां आधार नामांकन व अपडेशन का कार्य आसानी से कराया जा सकेगा।
बताया कि पोस्ट ऑफिस में आधार सेवाओं का लाभ कोई भी ले सकता है। वाराणसी परिक्षेत्र में अब तक आठ लाख 60 हजार से ज्यादा लोगों का आधार नामांकन व संशोधन किया जा चुका है। अकेले कोरोना महामारी के दौरान लगभग पांच लाख लोगों का आधार नामांकन व संशोधन किया गया है।
पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि डाकघरों में नया आधार नि:शुल्क बनाया जाता है। डेमोग्राफिक संशोधन (नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता, मोबाइल व ईमेल) के लिए 50 रुपया और बायोमेट्रिक संशोधन (फिंगरप्रिंट, आईरिस व फोटो) के लिए 100 रुपया शुल्क जमा करना होगा। यह अभियान जनपद के 16 डाकघरों में चलाया जायेगा। बलिया प्रधान डाकघर, रसड़ा प्रधान डाकघर, बलिया सिटी, बांसडीह रोड, भरसर, बेल्थरारोड, हल्दी, दलन छपरा, किड़ीहीरापुर, कोरंटाडीह, मनियर, रानीगंज बाजार, रतसर, सहतवार, शहीद पार्क, बैरिया डाकघर में आधार कार्ड बनाए जाएंगे।