{"_id":"6914243b321bc56f1a0065fd","slug":"major-accident-in-ballia-three-youths-died-and-two-seriously-injured-2025-11-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"बलिया में तेज रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई बोलेरो, तीन की मौत; दो युवक गंभीर, पार्टी मनाकर लौटते समय हुआ हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बलिया में तेज रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई बोलेरो, तीन की मौत; दो युवक गंभीर, पार्टी मनाकर लौटते समय हुआ हादसा
अमर उजाला नेटवर्क, बलिया।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:38 AM IST
सार
Ballia Accident News: बलिया जिले में भीषण हादसा हुआ। तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकराई, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। पार्टी मनाकर दोस्तों को छोड़ने जाते समय घटना हुई।
विज्ञापन
तीनों मृतकों की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बलिया जिले के पर्वतपुर-घेराई मार्ग पर मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार बोलेरो सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। मौके पर तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों में सत्यम राजभर (18), विकास राजभर (20) व राजा राजभर (20) शामिल थे। वहीं दो युवक घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। बोलेरो को कब्जे में ले लिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
Trending Videos
कैसे हुआ हादसा
बांसडीह कोतवाली के पर्वतपुर- घेराई मार्ग के महुआ बाग में तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो में रामपुर कंला गांव के सत्यम राजभर, राजा राजभर, निवासी रामपुर व विशाल राजभर, अनीश राजभर (21), अभिषेक राजभर (19) निवासी दिवाकलपुर थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पांचों दोस्त पार्टी मनाकर बांसडीह कस्बा से बोलेरो से दिवाकलपुर के तीन दोस्तों को घर छोड़ने जा रहे थे। रास्ते में महुआ बाग में बोलेरो तेज रफ्तार में होने के चलते पेड़ से जा टकराई। इसमें सत्यम, राजभर, विकास की मौके पर मौत हो गई। वहीं, अभिषेक व अनीश गम्भीर रूप से घायल हो गए।
इसे भी पढ़ें; Delhi Blast: वाराणसी एयरपोर्ट पर पांच स्तरीय सुरक्षा, काशी विश्वनाथ, संकट मोचन मंदिर, स्टेशन पर रोज जैसा हाल
टक्कर की आवज सुनकर दौड़े ग्रामीण
टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने सत्यम, राजा व विकास को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अनीश व अभिषेक की हालत गम्भीर देख बेहतर इलाज के लिए बीएचयू रेफर कर दिया।
घटना की खबर लगते ही मृतकों के परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। देर रात सभी अस्पताल पहुंचे। सीओ बांसडीह जयशंकर मिश्र ने कहा कि रात में पेड़ से बोलेरो टकराने से तीन युवकों की मौत हो गई है और दो युवकों की हालत गम्भीर है। इलाज करवाया जा रहा है।
घटना की खबर लगते ही मृतकों के परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। देर रात सभी अस्पताल पहुंचे। सीओ बांसडीह जयशंकर मिश्र ने कहा कि रात में पेड़ से बोलेरो टकराने से तीन युवकों की मौत हो गई है और दो युवकों की हालत गम्भीर है। इलाज करवाया जा रहा है।