सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Balrampur News ›   After the Delhi blast, Balrampur witnessed increased vigilance, intensive investigation and surveillance through drones.

Balrampur News: दिल्ली में धमाके के बाद बलरामपुर में बढ़ी सतर्कता, सघन छानबीन, ड्रोन से भी निगरानी

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:09 AM IST
विज्ञापन
After the Delhi blast, Balrampur witnessed increased vigilance, intensive investigation and surveillance through drones.
बलरामपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में भ्रमण करते पुलिस व एससबी के जवान । - फोटो : बलरामपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में भ्रमण करते पुलिस व एससबी के जवान ।
विज्ञापन
बलरामपुर। दिल्ली में धमाके बाद अब जिले में भी सतर्कता के साथ पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुराने अपराधियों व तस्करों का ब्योरा खंगाला जा रहा है। भारत-नेपाल सीमा के साथ बस व रेलवे स्टेशनों की भी गहन छानबीन कराई जा रही है। मीडिया सेल व ड्रोन कैमरों के माध्यम से चप्पे-चप्पे की कड़ी निगरानी कराई जा रही है। डीएम विपिन कुमार जैन व एसपी विकास कुमार ने बुधवार को एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) 9वीं व 50वीं वाहिनी के कमांडेंट से वार्ता करके नेपाल सीमा की गतिविधियों पर चर्चा की।
Trending Videos

एएसपी विशाल पांडेय ने बताया कि जिले के सभी 15 थानों में पुराने अपराधियों का ब्योरा खंगाला जा रहा है। दिल्ली में धमाके से जुड़े हर विंदु की गहनता से जांच कराई जा रही है। नेपाल से सुपारी व अन्य सामानों की तस्करी में लिप्त तस्करों का भी ब्योरा जुटाया जा रहा है। रेलवे स्टेशन बलरामपुर व झारखंडी के साथ कौवापुर, तुलसीपुर, गैसड़ी व पचपेड़वा में भी पुलिस फोर्स भेजकर जांच कराई जा रही है। रोडवेज व निजी बस अड्डों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

सार्वजनिक, भीड़-भाड़ वाले स्थानों व मिश्रित इलाकों पर नजर रखी जा रही है। नेपाल सीमा से सटे 15 किलोमीटर के दायरे में 90 गांवों में भी पुलिस, एसएसबी व पीएसी के जवानों की संयुक्त गश्त कराई जा रही है। एसएसबी 9वीं व 50वीं वाहिनी के जवानों ने बुधवार को नेपाल सीमा से सटे चंदनपुर गांव में पेट्रोलिंग किया। नेपाल सीमा से सटे भगवानपुर गांव में भी गश्त के बाद बैठक की गई। नेपाल सीमा से सटे सभी गांवों में बैठक करके लोगों को जागरूक किया गया। सीमा से सटे संवेदनशील क्षेत्र कोयलाबास, बालापुर, जरवा, पचपेड़वा और गैसड़ी में पुलिस, एसएसबी व पीएसी के जवानों ने पैदल गश्त की। संयुक्त टीम ने सीमा चौकियों, जंगलों और ग्रामीण पगडंडियों का भी निरीक्षण किया।
------------
सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी, गांवों में टीम सक्रिय
सीमावर्ती बाजार कोयलाबास बाजार, बालापुर बाजार और रजडेवरा में जवानों ने बस स्टैंड और आसपास के सार्वजनिक स्थलों की भी जांच की गई है। सीमा से सटे गांव तेलियनपुरवा, जुगुनभरिया, कंचनपुर, रतनपुर, झिंगहा, जरवा, कुशहवा, भरपुर चेतिया, नवलगढ़, मजगवां, छोटा भुकुरवा, बड़का भुकुरवा, रजडेवरा, लंबीकोहल, दर्जिनिया व भक्ता आदि में बैठक की गई। टीमों ने ग्रामीणों, ग्राम प्रधानों व ग्राम सुरक्षा समितियों के सदस्यों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। सुरक्षा कर्मियों ने कहा कि किसी भी बाहरी व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें। ग्राम प्रधानों से कहा गया है कि गांव में बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी ग्राम सुरक्षा रजिस्टर में दर्ज करें। प्रत्येक गांव में दो-दो स्वयंसेवकों को सीमा पर चौकसी रखने और खुफिया सूचना देने का कार्य सौंपा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed