{"_id":"6914cc30d9c4106194035866","slug":"cow-conservation-and-nandini-scheme-will-open-employment-opportunities-30-selected-balrampur-news-c-99-1-slko1019-136871-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: गोसंवर्धन और नंदिनी योजना से खुलेंगे रोजगार के अवसर, 30 का चयन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: गोसंवर्धन और नंदिनी योजना से खुलेंगे रोजगार के अवसर, 30 का चयन
विज्ञापन
विज्ञापन
बलरामपुर। मुख्यमंत्री गोसंवर्धन एवं नंदिनी दुग्ध योजना के तहत पात्र लाभार्थियों के चयन के लिए बुधवार को विकास भवन सभागार में ई-लॉटरी का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन के निर्देशन में हुई इस प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता का विशेष ध्यान रखा गया।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि गोसंवर्धन योजना के तहत कुल 78 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से दो आवेदन निरस्त कर दिए गए। शेष 76 पात्रों में 18 महिलाएं शामिल थीं। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार 14 महिलाओं और 14 पुरुषों सहित कुल 28 लाभार्थियों का चयन किया गया। चयनित लाभार्थियों को शीघ्र ही पशुओं का वितरण कर उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रोत्साहित किया जाएगा। इसी क्रम में नंदिनी दुग्ध योजना के तहत 13 आवेदन प्राप्त हुए थे। योजना के लक्ष्य के अनुरूप दो लाभार्थियों का चयन कर लिया गया है।
इस योजना के तहत कुल 25 पशुओं का वितरण किया जाएगा, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर दुग्ध उत्पादक अधिकारी भूपेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी कमलेश सोनी और एलडीएम अमित कुमार उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बताया कि ई-लॉटरी की पूरी प्रक्रिया कंप्यूटराइज्ड थी, जिससे चयन में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित हुई। कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता ग्रामीणों, किसानों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। गोसंवर्धन और नंदिनी जैसी योजनाएं पशुपालन को नई दिशा देकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेंगी।
Trending Videos
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि गोसंवर्धन योजना के तहत कुल 78 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से दो आवेदन निरस्त कर दिए गए। शेष 76 पात्रों में 18 महिलाएं शामिल थीं। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार 14 महिलाओं और 14 पुरुषों सहित कुल 28 लाभार्थियों का चयन किया गया। चयनित लाभार्थियों को शीघ्र ही पशुओं का वितरण कर उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रोत्साहित किया जाएगा। इसी क्रम में नंदिनी दुग्ध योजना के तहत 13 आवेदन प्राप्त हुए थे। योजना के लक्ष्य के अनुरूप दो लाभार्थियों का चयन कर लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस योजना के तहत कुल 25 पशुओं का वितरण किया जाएगा, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर दुग्ध उत्पादक अधिकारी भूपेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी कमलेश सोनी और एलडीएम अमित कुमार उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बताया कि ई-लॉटरी की पूरी प्रक्रिया कंप्यूटराइज्ड थी, जिससे चयन में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित हुई। कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता ग्रामीणों, किसानों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। गोसंवर्धन और नंदिनी जैसी योजनाएं पशुपालन को नई दिशा देकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेंगी।