सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Balrampur News ›   Half-yearly examinations in council schools from 28th

Balrampur News: परिषदीय स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 28 से

संवाद न्यूज एजेंसी, बलरामपुर Updated Tue, 11 Nov 2025 11:19 PM IST
विज्ञापन
Half-yearly examinations in council schools from 28th
विज्ञापन
बलरामपुर। जिले के 1815 परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 28 नवंबर से तीन दिसंबर तक होंगी। परीक्षा कराने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। परीक्षा में दो लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे।
Trending Videos

अर्द्धवार्षिक परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक होगी। बीएसए शुभम शुक्ल ने बताया कि हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, संस्कृत, कला, संगीत, शारीरिक शिक्षा और कार्यानुभव जैसे विषयों की मौखिक व लिखित परीक्षा होगी। कक्षा एक की परीक्षा पूरी तरह मौखिक रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

कक्षा दो और तीन के विद्यार्थियों की परीक्षा 50 प्रतिशत मौखिक और 50 प्रतिशत लिखित वेटेज के आधार पर होगी। कक्षा चार और पांच में लिखित परीक्षा का भारांक 70 प्रतिशत और मौखिक का 30 प्रतिशत तय किया गया है। कक्षा छह से आठ तक की परीक्षा केवल लिखित रूप में होगी, जिसमें कुल 50 अंक के प्रश्न होंगे। प्रश्नपत्रों में बहुविकल्पीय, अति लघु उत्तरीय, लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न शामिल होंगे। प्रत्येक विषय की लिखित परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है। बीएसए कार्यालय के माध्यम से ब्लॉकों व विद्यालयों में सुरक्षित तरीके से वितरण होगा।

अभिलेख व उत्तर पुस्तिकाएं सुरक्षित रखनी होंगी

परीक्षा से संबंधित सभी अभिलेख, प्रश्नपत्र, उत्तर पुस्तिकाएं, प्राप्ति व वितरण रजिस्टर विद्यालय स्तर पर सुरक्षित रखे जाएंगे। मूल्यांकन कार्य विद्यालय स्तर पर प्रधानाध्यापक और शिक्षकों की देखरेख में कराया जाएगा। अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित करने के दिन विद्यालयों में छात्र-छात्राओं और अभिभावकों की संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें शिक्षकों को मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाएं दिखानी होंगी, ताकि अभिभावक अपने बच्चों की शैक्षिक प्रगति से अवगत हो सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed