सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Balrampur News ›   SSB, PAC and police increased vigilance on Nepal border

Balrampur News: नेपाल सीमा पर एसएसबी, पीएसी और पुलिस की चाैकसी बढ़ी

संवाद न्यूज एजेंसी, बलरामपुर Updated Tue, 11 Nov 2025 11:28 PM IST
विज्ञापन
SSB, PAC and police increased vigilance on Nepal border
वाहनों की तलाशी लेते पुलिसकर्मी।
विज्ञापन
बलरामपुर। दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद जिले के नेपाल सीमा से सटे होने की वजह से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में मंगलवार को एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) की 9वीं और 50वीं वाहिनी, पीएसी और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। नेपाल सीमा से सटे 15 किलोमीटर के दायरे में स्थित करीब 90 गांवों में चौकसी बढ़ा दी गई है। सभी धार्मिक स्थलों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Trending Videos

नेपाल से लगी सीमा के संवेदनशील इलाकों कोयलाबास, बालापुर, जरवा, पचपेड़वा और गैसड़ी में पुलिस, एसएसबी और पीएसी के जवानों ने पैदल गश्त की। टीमों ने सीमा चौकियों, जंगलों और ग्रामीण पगडंडियों का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने लोगों से बातचीत कर उन्हें सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत देने को कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन

सीमा से सटे बाजार क्षेत्रों कोयलाबास बाजार, बालापुर बाजार और रजडेवरा में जवानों ने बस स्टैंड और आसपास के सार्वजनिक स्थलों पर भी निगरानी रखी। एसपी विकास कुमार ने बताया कि दिल्ली धमाके के बाद पूरे जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। सीमा के साथ-साथ बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष गश्त की जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।


गांवों में बैठक कर दी गई हिदायतें
संयुक्त गश्ती दल ने मंगलवार को जुगुनभरिया, रतनपुर, झिंगहा, जरवा, कुशहवा, नवलगढ़, मजगवां, छोटा भुकुरवा, बड़का भुकुरवा, रजडेवरा, कंचनपुर, लंबीकोहल, दर्जिनिया, भरपुर चेतिया, तेलियनपुरवा और भक्ता सहित सीमा से सटे 90 गांवों का भ्रमण किया। टीमों ने ग्रामीणों, ग्राम प्रधानों और ग्राम सुरक्षा समितियों के सदस्यों के साथ बैठक कर उन्हें सतर्क रहने के निर्देश दिए। सुरक्षा कर्मियों ने कहा कि किसी भी बाहरी व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें। ग्राम प्रधानों से कहा गया है कि गांव में बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी ग्राम सुरक्षा रजिस्टर में दर्ज करें। प्रत्येक गांव में दो-दो स्वयंसेवकों को सीमा पर चौकसी रखने और खुफिया सूचना देने का कार्य सौंपा गया है।

सोहेलवा जंगल में विशेष निगरानी

एसएसबी और पुलिस ने बताया कि नेपाल सीमा से सटा सोहेलवा वन क्षेत्र बेहद संवेदनशील है। यहां कई पगडंडियां और वैकल्पिक रास्ते नेपाल की ओर जाते हैं। इन पर 24 घंटे चौकसी बढ़ा दी गई है। रात्रि गश्त के लिए अलग टीमों का गठन किया गया है। जरवा व बालापुर चेकपोस्ट पर तैनात जवानों को संदिग्ध वाहनों की जांच और आने-जाने वाले लोगों की पहचान की पुष्टि करने के निर्देश दिए गए हैं।

बस व रेलवे स्टेशनों पर बढ़ाई गई निगरानी
बलरामपुर शहर, तुलसीपुर और पचपेड़वा रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ कोयलाबास व तुलसीपुर बस अड्डे पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सुरक्षा कर्मी यात्रियों के सामान की रैंडम चेकिंग कर रहे हैं। रेलवे पुलिस और सिविल पुलिस की संयुक्त टीम को शिफ्टवार ड्यूटी पर लगाया गया है। फिलहाल भारत-नेपाल सीमा पर स्थिति सामान्य है, पर सुरक्षा एजेंसियां कोई जोखिम नहीं लेना चाहतीं। सीमावर्ती इलाकों में एसएसबी, पीएसी और पुलिस की संयुक्त टीमें लगातार गश्त पर हैं। सीमावर्ती बाजारों में लोगों की तलाशी और पहचान पत्रों की जांच भी की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed