{"_id":"692dd95a21f633e1220dd685","slug":"fertilizer-will-now-be-sold-through-geo-facing-banda-news-c-212-1-sknp1008-136906-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: जियो फेसिंग से होगी अब खाद की बिक्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: जियो फेसिंग से होगी अब खाद की बिक्री
विज्ञापन
विज्ञापन
जिस क्रय केंद्र में खाद होगी पॉस मशीन वहीं पर काम करेगी
आठ बजे के बाद बिक्री पर होगी कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
बांदा। सरकार की नई व्यवस्था जियो फेसिंग के तहत खाद विक्रेता अब खाद विक्रय में मनमानी नहीं कर पाएंगे। जिस क्रय केंद्र में खाद होगी पॉस मशीन उसी विक्रय केंद्र पर काम करेंगी। रात्रि आठ बजे के बाद बिक्री पर रोक रहेगी। यदि कोई विक्रेता बिक्री करता है तो पोर्टल पर समय दिखने लगेगा। विभाग ऐसे विक्रेता पर कार्रवाई करेगा। खाद की जानकारी भी पोर्टल प्रदर्शित करेगा।
उप निदेशक कृषि अभय यादव ने बताया कि जनपद में रबी सीजन की बोआई समाप्ति की ओर है। यूरिया 5722, डीएपी 3774, एनपीके 2003 मीट्रिक टन उपलब्ध है, सभी समितियों एवं निजी फुटकर विक्रेताओं को लगातार उर्वरक की उपलब्धता कराई जा रही है। बताया कि उर्वरक विक्रेताओं की मनमानी को खत्म करने के लिए पॉश मशीन में तीन परिवर्तन किए गए हैं।
प्रत्येक फुटकर विक्रेता को अपने बिक्री केंद्र पर मशीन रखकर उसकी जियो फेसिंग करनी होगी। अब क्रेता के अंगूठा लगाने समय मशीन में समय भी दिखाई देगा। जिस दुकान में खाद उपलब्ध नहीं है तो मशीन नहीं चलेगी। रात्रि आठ बजे के बाद खाद की बिक्री पर रोक रहेगी। यदि किसी विक्रेता द्वारा आठ बजे के बाद बिकी की गई तो पोर्टल पर वह प्रदर्शित होगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इसके अलावा पोर्टल पर क्रेता द्वारा महीने और सीजन में ली गई खाद भी दिखाई देगी।
Trending Videos
आठ बजे के बाद बिक्री पर होगी कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
बांदा। सरकार की नई व्यवस्था जियो फेसिंग के तहत खाद विक्रेता अब खाद विक्रय में मनमानी नहीं कर पाएंगे। जिस क्रय केंद्र में खाद होगी पॉस मशीन उसी विक्रय केंद्र पर काम करेंगी। रात्रि आठ बजे के बाद बिक्री पर रोक रहेगी। यदि कोई विक्रेता बिक्री करता है तो पोर्टल पर समय दिखने लगेगा। विभाग ऐसे विक्रेता पर कार्रवाई करेगा। खाद की जानकारी भी पोर्टल प्रदर्शित करेगा।
उप निदेशक कृषि अभय यादव ने बताया कि जनपद में रबी सीजन की बोआई समाप्ति की ओर है। यूरिया 5722, डीएपी 3774, एनपीके 2003 मीट्रिक टन उपलब्ध है, सभी समितियों एवं निजी फुटकर विक्रेताओं को लगातार उर्वरक की उपलब्धता कराई जा रही है। बताया कि उर्वरक विक्रेताओं की मनमानी को खत्म करने के लिए पॉश मशीन में तीन परिवर्तन किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रत्येक फुटकर विक्रेता को अपने बिक्री केंद्र पर मशीन रखकर उसकी जियो फेसिंग करनी होगी। अब क्रेता के अंगूठा लगाने समय मशीन में समय भी दिखाई देगा। जिस दुकान में खाद उपलब्ध नहीं है तो मशीन नहीं चलेगी। रात्रि आठ बजे के बाद खाद की बिक्री पर रोक रहेगी। यदि किसी विक्रेता द्वारा आठ बजे के बाद बिकी की गई तो पोर्टल पर वह प्रदर्शित होगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इसके अलावा पोर्टल पर क्रेता द्वारा महीने और सीजन में ली गई खाद भी दिखाई देगी।