{"_id":"692dd8eb817b9c3d6f0b1d9e","slug":"passenger-trains-will-remain-closed-for-a-week-banda-news-c-212-1-bnd1017-136881-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: हफ्तेभर बंद रहेगा पैसेंजर ट्रेनों का फेरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: हफ्तेभर बंद रहेगा पैसेंजर ट्रेनों का फेरा
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो - 01 रेलवे स्टेशन पर यार्ड के पास काम करते रेलवे कर्मी। संवाद
दोहरीकरण से कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित
संवाद न्यूज एजेंसी
बांदा। झांसी-मानिकपुर रेलखंड में खुरहंड, डिंगवाही व बांदा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण का कार्य शुरू है। इससे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होने के चलते कई गाड़ियों का संचालन प्रभावित रहेगा। इसके अलावा कई का समय भी बदला गया है।
स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि दोहरीकरण कार्य के चलते ग्वालियर-प्रयागराज, चित्रकूट-कानपुर, झांसी-बांदा का संचालन 11 दिसंबर को बंद रहेगा। इसके साथ ही 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक मानिकपुर-कानपुर व कानपुर-मानिकपुर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है।
बरौनी- अहमदाबाद एक्सप्रेस दो, तीन व चार दिसंबर को मानिकपुर व अतर्रा के बीच 30 मिनट लेट रहेगी। पांच, छह व आठ दिसंबर को को एक घंटे तथा नौ, दस व 11 को एक घंटे विलंबित रहेगी। इसके अलावा आसनसोल-अहमदाबाद साप्ताहिक ट्रेन भी सात दिसंबर को 50 मिनट देर से आएगी। दुर्ग-कानपुर एक व दस दिसंबर को ओहन-अतर्रा के बीच एक घंटे रोकी जाएगी।
स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि कानपुर-मानिकपुर पैसेंजर ट्रेन दो, तीन व चार दिसंबर को भीमसेन-बांदा के बीच तीन मिनट रोकी जाएगी। लखनऊ रायपुर गरीबरथ 11 दिसंबर को भीमसेन-बांदा के बीच 90 मिनट विलंब रहेगी। गाड़ी संख्या 601025 (डीयू-बीयूआई) बीना खैरार के मध्य दो घंटे रोकी जाएगी। लोकमान्य तिलक (सुबेदारगंज मुंबई) भी 11 दिसंबर को भीमसेन- खैरार के बीच एक घंटे विलंबित रहेगी।
Trending Videos
दोहरीकरण से कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित
संवाद न्यूज एजेंसी
बांदा। झांसी-मानिकपुर रेलखंड में खुरहंड, डिंगवाही व बांदा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण का कार्य शुरू है। इससे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होने के चलते कई गाड़ियों का संचालन प्रभावित रहेगा। इसके अलावा कई का समय भी बदला गया है।
स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि दोहरीकरण कार्य के चलते ग्वालियर-प्रयागराज, चित्रकूट-कानपुर, झांसी-बांदा का संचालन 11 दिसंबर को बंद रहेगा। इसके साथ ही 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक मानिकपुर-कानपुर व कानपुर-मानिकपुर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बरौनी- अहमदाबाद एक्सप्रेस दो, तीन व चार दिसंबर को मानिकपुर व अतर्रा के बीच 30 मिनट लेट रहेगी। पांच, छह व आठ दिसंबर को को एक घंटे तथा नौ, दस व 11 को एक घंटे विलंबित रहेगी। इसके अलावा आसनसोल-अहमदाबाद साप्ताहिक ट्रेन भी सात दिसंबर को 50 मिनट देर से आएगी। दुर्ग-कानपुर एक व दस दिसंबर को ओहन-अतर्रा के बीच एक घंटे रोकी जाएगी।
स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि कानपुर-मानिकपुर पैसेंजर ट्रेन दो, तीन व चार दिसंबर को भीमसेन-बांदा के बीच तीन मिनट रोकी जाएगी। लखनऊ रायपुर गरीबरथ 11 दिसंबर को भीमसेन-बांदा के बीच 90 मिनट विलंब रहेगी। गाड़ी संख्या 601025 (डीयू-बीयूआई) बीना खैरार के मध्य दो घंटे रोकी जाएगी। लोकमान्य तिलक (सुबेदारगंज मुंबई) भी 11 दिसंबर को भीमसेन- खैरार के बीच एक घंटे विलंबित रहेगी।