{"_id":"692dd99aea022635120c093f","slug":"separate-emergency-for-pediatric-patients-at-rani-durgavati-medical-college-banda-news-c-212-1-sknp1006-136888-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में बाल रोगियों के अलग इमरजेंसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में बाल रोगियों के अलग इमरजेंसी
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो- 03 रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन बाल रोग विभाग की इमरजेंसी। संवाद
सप्ताहभर में संचालित होने की उम्मीद, तैनात रहेंगे 12 बाल रोग विशेषज्ञ
संवाद न्यूज एजेंसी
बांदा। चित्रकूटधाम मंडल के चारों जिलों के बाल रोगियों को बेहतर इलाज के लिए अब मेडिकल कॉलेज प्रशासन बाल रोगियों के लिए अलग इमरजेंसी का निर्माण करा रहा है। बाल रोगियों की यह इमरजेंसी कॉमन इमरजेंसी के ठीक ऊपरी तल पर बन रही है। इसमें बाल रोगियों के लिए छह बेड की सुविधा रहेगी।
12 बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रोस्टर के अनुसार इस इमरजेंसी में तैनात रहेंगे। इनमें आठ पीजी छात्र, एक सीनियर रेजीडेंट व तीन फैकल्टी डॉक्टर शामिल हैं। इस व्यवस्था से मंडल के चारों जिलों से आने वाले गंभीर बाल रोगियों के त्वरित इलाज की व्यवस्था की जाएगी।
रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में एकमात्र संचालित कॉमन इमरजेंसी में बढ़ते मरीजों को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। इसके तहत अब मेडिकल कॉलेज में आने वाले चारों जिलों के गंभीर बाल रोगियों को कॉमन इमरजेंसी में नहीं रखा जाएगा। बल्कि उनके लिए तैयार हो रही अलग इमरजेंसी में उनका इलाज किया जाएगा।
बाल रोग की इमरजेंसी छह बेड की रहेगी। इसमें चार नार्मल बेड, एक बेड आइसोलेशन, वेंटीलेंटर से युक्त रिजर्व रहेगा। इसके अलावा एक बेड ट्रायल मरीज के लिए खाली रखा जाएगा। यानी अगर कोई मरीज आता है तो वह पहले ट्रायल बेड में लिटाया जाएगा।
डॉक्टरों के देखने के बाद उसे नार्मल या आइसोलेशन बेड पर रखा जाएगा। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में बाल रोग विभाग में 12 डॉक्टर कार्यरत हैं। इन सभी की रोस्टर वाइज ड्यूटी इस इमरजेंसी में रहेगी। वर्तमान में बाल रोग से संबंधित 20 रोगियों को प्रतिदिन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने का आकड़ा है। जल्द ही यह इमरजेंसी मूर्त रूप में आएगी। इससे चित्रकूटधाम मंडल के चारों जिलों से आने वाले बाल रोगियों को बेहतर इलाज का दावा किया जा रहा है।
वर्जन
रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज की कॉमन इमरजेंसी के ऊपरी तल पर बाल रोग विभाग की अलग इमरजेंसी का निर्माण कार्य शुरू है। इमरजेंसी में पार्टिशन किया गया है। बिजली की फिटिंग रह गई है। यह पूरी होते ही बाल रोग विभाग की इमरजेंसी संचालित हो जाएगी। डॉ. सुनील कौशल-प्रधानाचार्य, रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बांदा।
-- -- -- -- -- -- -- -- -
Trending Videos
सप्ताहभर में संचालित होने की उम्मीद, तैनात रहेंगे 12 बाल रोग विशेषज्ञ
संवाद न्यूज एजेंसी
बांदा। चित्रकूटधाम मंडल के चारों जिलों के बाल रोगियों को बेहतर इलाज के लिए अब मेडिकल कॉलेज प्रशासन बाल रोगियों के लिए अलग इमरजेंसी का निर्माण करा रहा है। बाल रोगियों की यह इमरजेंसी कॉमन इमरजेंसी के ठीक ऊपरी तल पर बन रही है। इसमें बाल रोगियों के लिए छह बेड की सुविधा रहेगी।
12 बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रोस्टर के अनुसार इस इमरजेंसी में तैनात रहेंगे। इनमें आठ पीजी छात्र, एक सीनियर रेजीडेंट व तीन फैकल्टी डॉक्टर शामिल हैं। इस व्यवस्था से मंडल के चारों जिलों से आने वाले गंभीर बाल रोगियों के त्वरित इलाज की व्यवस्था की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में एकमात्र संचालित कॉमन इमरजेंसी में बढ़ते मरीजों को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। इसके तहत अब मेडिकल कॉलेज में आने वाले चारों जिलों के गंभीर बाल रोगियों को कॉमन इमरजेंसी में नहीं रखा जाएगा। बल्कि उनके लिए तैयार हो रही अलग इमरजेंसी में उनका इलाज किया जाएगा।
बाल रोग की इमरजेंसी छह बेड की रहेगी। इसमें चार नार्मल बेड, एक बेड आइसोलेशन, वेंटीलेंटर से युक्त रिजर्व रहेगा। इसके अलावा एक बेड ट्रायल मरीज के लिए खाली रखा जाएगा। यानी अगर कोई मरीज आता है तो वह पहले ट्रायल बेड में लिटाया जाएगा।
डॉक्टरों के देखने के बाद उसे नार्मल या आइसोलेशन बेड पर रखा जाएगा। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में बाल रोग विभाग में 12 डॉक्टर कार्यरत हैं। इन सभी की रोस्टर वाइज ड्यूटी इस इमरजेंसी में रहेगी। वर्तमान में बाल रोग से संबंधित 20 रोगियों को प्रतिदिन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने का आकड़ा है। जल्द ही यह इमरजेंसी मूर्त रूप में आएगी। इससे चित्रकूटधाम मंडल के चारों जिलों से आने वाले बाल रोगियों को बेहतर इलाज का दावा किया जा रहा है।
वर्जन
रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज की कॉमन इमरजेंसी के ऊपरी तल पर बाल रोग विभाग की अलग इमरजेंसी का निर्माण कार्य शुरू है। इमरजेंसी में पार्टिशन किया गया है। बिजली की फिटिंग रह गई है। यह पूरी होते ही बाल रोग विभाग की इमरजेंसी संचालित हो जाएगी। डॉ. सुनील कौशल-प्रधानाचार्य, रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बांदा।