{"_id":"691629746073f90512093e54","slug":"a-young-man-fell-from-a-tree-a-bamboo-pierced-his-stomach-resulting-in-his-death-barabanki-news-c-315-1-brp1006-151835-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: पेड़ से गिरा युवक, पेट के आरपार हो गया बांस, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: पेड़ से गिरा युवक, पेट के आरपार हो गया बांस, मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Fri, 14 Nov 2025 12:24 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जैदपुर। थाना जैदपुर के मुरलीगंज गांव में बृहस्पतिवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ। पेड़ पर चढ़कर पत्ते तोड़ रहा एक युवक असंतुलित होकर नीचे लगे एक बांस पर आ गिरा। ऊंचाई से गिरने के कारण बांस उसके पेट के आरपार हो गया और युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मुरलीगंज गांव निवासी इम्तियाज अली का परिवार रोजाना पत्ते तोड़कर कस्बे में बकरी पालकों को बेचकर गुजारा करता है। शाम को इम्तियाज का पुत्र मुमताज अली (18) गांव के बाहर लगे एक पेड़ पर पत्ते तोड़ रहा था। इस दौरान एक डाल पर पैर रखते ही वह टूट गई और युवक के साथ नीचे गिरी, जिससे युवक बांस में फंस गया। आस-पास मौजूद लोगों ने उसे बांस से बाहर निकाला। परिजन उसे जैदपुर सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मुमताज को मृत घोषित कर दिया। मृतक अविवाहित था। उसके बड़े भाई मजदूरी करते हैं।
Trending Videos
मुरलीगंज गांव निवासी इम्तियाज अली का परिवार रोजाना पत्ते तोड़कर कस्बे में बकरी पालकों को बेचकर गुजारा करता है। शाम को इम्तियाज का पुत्र मुमताज अली (18) गांव के बाहर लगे एक पेड़ पर पत्ते तोड़ रहा था। इस दौरान एक डाल पर पैर रखते ही वह टूट गई और युवक के साथ नीचे गिरी, जिससे युवक बांस में फंस गया। आस-पास मौजूद लोगों ने उसे बांस से बाहर निकाला। परिजन उसे जैदपुर सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मुमताज को मृत घोषित कर दिया। मृतक अविवाहित था। उसके बड़े भाई मजदूरी करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन