{"_id":"69138ca493c3bfbfe9099a17","slug":"delhi-on-high-alert-after-blasts-police-on-lookout-for-suspicious-vehicles-barabanki-news-c-315-1-brp1005-151720-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: दिल्ली विस्फोट के बाद हाई अलर्ट, संदिग्ध गाड़ियों पर पुलिस की नजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: दिल्ली विस्फोट के बाद हाई अलर्ट, संदिग्ध गाड़ियों पर पुलिस की नजर
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Wed, 12 Nov 2025 12:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। दिल्ली में हुए विस्फोट की घटना के बाद बाराबंकी जिले में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। पुलिस प्रशासन ने पूरे जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। कंट्रोल रूम को किसी भी सूचना पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
सोमवार रात से ही रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और राष्ट्रीय राजमार्गों पर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। ट्रेनों में आरपीएफ, जीआरपी और सिविल पुलिस ने सभी प्लेटफॉर्म पर संयुक्त रूप से अभियान चलाया। मंगलवार को टीएसआई रामायतन यादव के नेतृत्व में पुलिस ने पटेल तिराहे पर वाहनों की गहन जांच की। जहां वाहनों की डिग्गियाँ खुलवाकर उनमें रखे बैग आदि की तलाशी ली गई।
मंगलवार को जिले के फतेहपुर क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम प्रस्तावित होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही पुख्ता कर दी गई थी। सीएम के दौरे को देखते हुए बाराबंकी से लेकर फतेहपुर तक सैकड़ों पुलिसकर्मी और पीएसी जवान तैनात थे। सुरक्षा की दृष्टि से सीतापुर की ओर से आने वाले हर वाहन की तलाशी ली जा रही थी, जबकि भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई थी।
जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह सघन चेकिंग की गई। अधिकारियों ने पुलिस टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया।
Trending Videos
सोमवार रात से ही रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और राष्ट्रीय राजमार्गों पर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। ट्रेनों में आरपीएफ, जीआरपी और सिविल पुलिस ने सभी प्लेटफॉर्म पर संयुक्त रूप से अभियान चलाया। मंगलवार को टीएसआई रामायतन यादव के नेतृत्व में पुलिस ने पटेल तिराहे पर वाहनों की गहन जांच की। जहां वाहनों की डिग्गियाँ खुलवाकर उनमें रखे बैग आदि की तलाशी ली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार को जिले के फतेहपुर क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम प्रस्तावित होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही पुख्ता कर दी गई थी। सीएम के दौरे को देखते हुए बाराबंकी से लेकर फतेहपुर तक सैकड़ों पुलिसकर्मी और पीएसी जवान तैनात थे। सुरक्षा की दृष्टि से सीतापुर की ओर से आने वाले हर वाहन की तलाशी ली जा रही थी, जबकि भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई थी।
जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह सघन चेकिंग की गई। अधिकारियों ने पुलिस टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया।