{"_id":"69138cff8348d2f5100fc689","slug":"duplicate-voters-will-be-verified-on-aadhaar-basis-barabanki-news-c-315-1-slko1014-151700-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: डुप्लीकेट मतदाताओं का आधार बेस पर होगा सत्यापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: डुप्लीकेट मतदाताओं का आधार बेस पर होगा सत्यापन
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Wed, 12 Nov 2025 12:52 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। चुनाव आयोग ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जिन मतदाताओं के नाम डुप्लीकेट मतदाता सूची में हैं, उनका सत्यापन अब आधार-आधारित किया जाए। ऐसे मतदाताओं को अपने आधार कार्ड के अंतिम चार अंक उपलब्ध कराना आवश्यक है, ताकि सत्यापन का कार्य पूरा हो सके।
आयोग के इन निर्देशों के बाद सत्यापन का कार्य और तेजी से शुरू कर दिया गया है। चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार जिले में डुप्लीकेट मतदाताओं की संख्या 3 लाख 65 हजार के आसपास है। इन सभी मतदाताओं का सत्यापन बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) द्वारा घर-घर जाकर किया जा रहा है। इस कार्य में आ रही तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए ही आयोग ने यह नया निर्देश जारी किया है।
अपर जिलाधिकारी निरंकार सिंह ने बताया कि डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन का कार्य बीएलओ कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन मतदाताओं के नाम सूची में कई स्थानों पर दर्ज हैं, उन्हें अपने आधार कार्ड के अंतिम चार अंक बीएलओ को देने होंगे। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि डुप्लीकेट नाम सूची से हटाकर, केवल वास्तविक मतदाता का नाम ही सूची में शामिल रहे। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे बीएलओ का पूरा सहयोग करें।
Trending Videos
आयोग के इन निर्देशों के बाद सत्यापन का कार्य और तेजी से शुरू कर दिया गया है। चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार जिले में डुप्लीकेट मतदाताओं की संख्या 3 लाख 65 हजार के आसपास है। इन सभी मतदाताओं का सत्यापन बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) द्वारा घर-घर जाकर किया जा रहा है। इस कार्य में आ रही तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए ही आयोग ने यह नया निर्देश जारी किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपर जिलाधिकारी निरंकार सिंह ने बताया कि डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन का कार्य बीएलओ कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन मतदाताओं के नाम सूची में कई स्थानों पर दर्ज हैं, उन्हें अपने आधार कार्ड के अंतिम चार अंक बीएलओ को देने होंगे। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि डुप्लीकेट नाम सूची से हटाकर, केवल वास्तविक मतदाता का नाम ही सूची में शामिल रहे। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे बीएलओ का पूरा सहयोग करें।