{"_id":"69162a63c36c58b600065477","slug":"five-youths-were-duped-of-rs-469-lakh-in-the-name-of-sending-them-abroad-barabanki-news-c-315-1-brp1006-151844-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: पांच युवकों को विदेश भेजने के नाम पर 4.69 लाख की ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: पांच युवकों को विदेश भेजने के नाम पर 4.69 लाख की ठगी
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Fri, 14 Nov 2025 12:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सूरतगंज। लखनऊ की एक एजेंसी के संचालकों द्वारा बाराबंकी के पांच युवकों को विदेश भेजने के नाम पर 4.69 लाख रुपये की ठगी के मामले में दो लोगों पर केस दर्ज किया गया है।
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सूरतगंज निवासी सईद ने तहरीर देकर बताया कि वह लखनऊ के बालागंज चौराहे स्थित हाजी मार्केट में दुकान नंबर आठ में मौजूद जमजम ट्रेवल्स ऑफिस के मालिक अफरोज अहमद से मिले थे। दिसंबर 2023 में सईद ने अपने पुत्र सलमान को विदेश भेजने के लिए उनसे बात की। इसी बीच, सलमान के दोस्त शमीम, आमिर हसन, रफीक और इसरार ने भी विदेश में नौकरी करने की इच्छा व्यक्त की। इस पर पांचों युवकों के पासपोर्ट अफरोज अहमद व इरफान अली के पास जमा करा दिए गए। सईद ने अफरोज को ऑनलाइन माध्यम से तीन लाख 43 हजार रुपये और इरफान अली को एक लाख 26 हजार रुपये नकद दिए थे। जुलाई 2024 में जब सईद एजेंसी पर गए तो आरोपियों ने न तो पैसे वापस किए और न ही पासपोर्ट लौटाए। उल्टा उन्हें धमकी दी गई। एसएचओ आशुतोष मिश्रा ने बताया कि सईद की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
Trending Videos
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सूरतगंज निवासी सईद ने तहरीर देकर बताया कि वह लखनऊ के बालागंज चौराहे स्थित हाजी मार्केट में दुकान नंबर आठ में मौजूद जमजम ट्रेवल्स ऑफिस के मालिक अफरोज अहमद से मिले थे। दिसंबर 2023 में सईद ने अपने पुत्र सलमान को विदेश भेजने के लिए उनसे बात की। इसी बीच, सलमान के दोस्त शमीम, आमिर हसन, रफीक और इसरार ने भी विदेश में नौकरी करने की इच्छा व्यक्त की। इस पर पांचों युवकों के पासपोर्ट अफरोज अहमद व इरफान अली के पास जमा करा दिए गए। सईद ने अफरोज को ऑनलाइन माध्यम से तीन लाख 43 हजार रुपये और इरफान अली को एक लाख 26 हजार रुपये नकद दिए थे। जुलाई 2024 में जब सईद एजेंसी पर गए तो आरोपियों ने न तो पैसे वापस किए और न ही पासपोर्ट लौटाए। उल्टा उन्हें धमकी दी गई। एसएचओ आशुतोष मिश्रा ने बताया कि सईद की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन