{"_id":"693737e90de89468e80faba9","slug":"it-is-mandatory-to-upload-the-details-of-room-inspectors-by-15th-barabanki-news-c-315-1-slko1012-153581-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: कक्ष निरीक्षकों का विवरण 15 तक अपलोड करना अनिवार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: कक्ष निरीक्षकों का विवरण 15 तक अपलोड करना अनिवार्य
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Tue, 09 Dec 2025 02:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी को गति देते हुए परिषद ने कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी क्रम में सभी माध्यमिक विद्यालयों को अपने-अपने शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों का विवरण परिषद की वेबसाइट पर निर्धारित समय सीमा के भीतर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।
डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक, प्रयोगात्मक परीक्षाओं के परीक्षक तथा मूल्यांकन कार्य से जुड़े शिक्षक की तैनाती की जाएगी। इसके लिए विद्यालयों को शिक्षकों का संपूर्ण डेटा परिषद के पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक शिक्षक के उस विषय का विवरण भी दर्ज करना होगा, जिसके अध्यापन के लिए उसकी नियुक्ति की गई है। डीआईओएस ने सभी प्रधानाचार्यों को सचेत करते हुए कहा कि किसी भी शिक्षक का डेटा दो अलग-अलग विद्यालयों से अपलोड न हो, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। डेटा अपलोड करने के लिए परिषद की वेबसाइट सक्रिय कर दी गई है। इस कार्य की अंतिम तिथि 15 दिसंबर निर्धारित की गई है। उल्लेखनीय है कि यूपी बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से प्रस्तावित है।
Trending Videos
डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक, प्रयोगात्मक परीक्षाओं के परीक्षक तथा मूल्यांकन कार्य से जुड़े शिक्षक की तैनाती की जाएगी। इसके लिए विद्यालयों को शिक्षकों का संपूर्ण डेटा परिषद के पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक शिक्षक के उस विषय का विवरण भी दर्ज करना होगा, जिसके अध्यापन के लिए उसकी नियुक्ति की गई है। डीआईओएस ने सभी प्रधानाचार्यों को सचेत करते हुए कहा कि किसी भी शिक्षक का डेटा दो अलग-अलग विद्यालयों से अपलोड न हो, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। डेटा अपलोड करने के लिए परिषद की वेबसाइट सक्रिय कर दी गई है। इस कार्य की अंतिम तिथि 15 दिसंबर निर्धारित की गई है। उल्लेखनीय है कि यूपी बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से प्रस्तावित है।