बाराबंकी। गणतंत्र दिवस को लेकर सोमवार को पुलिस लाइन में पूर्वाभ्यास किया गया। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी हो गईं। जवानों की टोलियों ने परेड की। कोविड के चलते इस बार स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम व सरकारी विभागों की झांकियां नहीं निकल सकेंगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएम डॉ आदर्श सिंह रहेंगे। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले जवानों को पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
शहर के पुलिस लाइन मैदान में 26 जनवरी के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम का सोमवार को पूर्वाभ्यास किया गया। गणतंत्र दिवस के मौके पर सशक्त, दो सिविल पुलिस, महिला कांस्टेबल, पीएसी और होमगार्ड की छह टोलियों के साथ दस बाइकों पर सवार दस्ता, कमांडो दस्ता, वायरलेस और फायर ब्रिगेड के साथ बज्र वाहन परेड में शामिल होंगे। हर साल परेड के बाद जिले के विद्यालयों के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते थे, विभिन्न विभागों की झांकियां निकलती थीं।
लेकिन इस बार इन कार्यक्रमों में कोरोना का साया मंडराया है। इसको लेकर इस बार कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं रखा गया है। कार्यक्रम में ज्यादा भीड़ न होने पाये, इसलिए यह किया गया है। एएसपी दक्षिणी मनोज पांडेय ने बताया कि पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में जवानों की टोलियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। इस बार कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम के दौरान एएसपी उत्तरी पुर्णेदु सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।