कोटवाधाम (बाराबंकी)। चारा मशीन में पराली कटाते समय आई तकनीकी खामी ठीक करने के दौरान उसमें फंसकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। यह हादसा बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के परसा गांव में मंगलवार की सुबह हुआ।
थाना क्षेत्र के ही कल्लीपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार यादव (23) मंगलवार को अपने ट्रैक्टर में मशीन बांधकर पड़ोस के परसा गांव में चारा काटने गया था। वहां पर वह पराली काट रहा था। इसी दौरान मशीन का बोल्ट ढीला हो गया। इसी दरम्यान चलती मशीन पर चढ़कर प्रदीप नट-बोल्ट कसने लगा। अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह मशीन के अंदर गिर गया।
आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया। जब तक ट्रैक्टर को बंद किया जाता तब तक मशीन में फंसने से उसका धड़ अलग हो गया। इसकी सूचना पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिवारीजनों ने मशीन में फंसे युवक के शव को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। इस पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
एक माह पहले आया था गौना
चारा मशीन में फंसकर हुई प्रदीप की मौत में पूरा परिवार सदमे में है। अभी उसके विवाह के एक साल भी पूरे नहीं हुए थे। एक माह पहले उसका गौना आया था। मंगलवार को युवक की मौत की सूचना मिली तो पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था। पति के मौत के बाद पत्नी ने भी कमरे का दरवाजा बंद कर खुदकुशी का प्रयास किया।
मगर, परिवारीजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। जहां वह बार-बार गश खाकर गिर रही थी। वहीं कमाऊ बेटे की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। एसओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि चारा मशीन में फंसने से युवक की मौत होने की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
कोटवाधाम (बाराबंकी)। चारा मशीन में पराली कटाते समय आई तकनीकी खामी ठीक करने के दौरान उसमें फंसकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। यह हादसा बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के परसा गांव में मंगलवार की सुबह हुआ।
थाना क्षेत्र के ही कल्लीपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार यादव (23) मंगलवार को अपने ट्रैक्टर में मशीन बांधकर पड़ोस के परसा गांव में चारा काटने गया था। वहां पर वह पराली काट रहा था। इसी दौरान मशीन का बोल्ट ढीला हो गया। इसी दरम्यान चलती मशीन पर चढ़कर प्रदीप नट-बोल्ट कसने लगा। अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह मशीन के अंदर गिर गया।
आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया। जब तक ट्रैक्टर को बंद किया जाता तब तक मशीन में फंसने से उसका धड़ अलग हो गया। इसकी सूचना पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिवारीजनों ने मशीन में फंसे युवक के शव को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। इस पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
एक माह पहले आया था गौना
चारा मशीन में फंसकर हुई प्रदीप की मौत में पूरा परिवार सदमे में है। अभी उसके विवाह के एक साल भी पूरे नहीं हुए थे। एक माह पहले उसका गौना आया था। मंगलवार को युवक की मौत की सूचना मिली तो पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था। पति के मौत के बाद पत्नी ने भी कमरे का दरवाजा बंद कर खुदकुशी का प्रयास किया।
मगर, परिवारीजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। जहां वह बार-बार गश खाकर गिर रही थी। वहीं कमाऊ बेटे की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। एसओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि चारा मशीन में फंसने से युवक की मौत होने की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।