{"_id":"6914d884b91bd95bc30cee6b","slug":"overloaded-truck-hits-police-vehicle-policemen-survive-barabanki-news-c-315-1-brb1001-151749-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: ओवरलोड ट्रक ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर, पुलिसकर्मी बचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: ओवरलोड ट्रक ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर, पुलिसकर्मी बचे
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हैदरगढ़। स्थानीय कस्बे में रायबरेली मार्ग पर बुधवार को एक ओवरलोड और बिना नंबर प्लेट वाले ट्रक को रोकने की कोशिश पुलिसकर्मियों पर भारी पड़ गई। ट्रक चालक ने न केवल यातायात उप निरीक्षक से अभद्रता की, बल्कि पुलिस के वाहन में टक्कर भी मार दी। गनीमत रही कि इस टक्कर में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस ने तत्काल चालक को हिरासत में लेकर ट्रक कोतवाली के पास खड़ा करा दिया।
इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसके बाद कोतवाली पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और अन्य वाहनों पर भी सख्ती शुरू कर दी गई। प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि मौरंग लदे ट्रक की नंबर प्लेट स्पष्ट नहीं थी। ओवरलोडिंग और नंबर प्लेट छिपाने के आरोप में ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि ट्रक से पुलिस के वाहन को हल्की सी ठोकर लगी है, कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।
Trending Videos
इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसके बाद कोतवाली पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और अन्य वाहनों पर भी सख्ती शुरू कर दी गई। प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि मौरंग लदे ट्रक की नंबर प्लेट स्पष्ट नहीं थी। ओवरलोडिंग और नंबर प्लेट छिपाने के आरोप में ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि ट्रक से पुलिस के वाहन को हल्की सी ठोकर लगी है, कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन