{"_id":"69138d92d3ee0f4cab05219c","slug":"polytechnic-will-be-opened-soon-girls-will-get-admission-from-next-session-barabanki-news-c-315-1-brp1006-151719-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: जल्द होगा पॉलिटेक्निक, अगले सत्र से बेटियों को मिलेगा दाखिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: जल्द होगा पॉलिटेक्निक, अगले सत्र से बेटियों को मिलेगा दाखिला
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Wed, 12 Nov 2025 12:55 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। फतेहपुर की इस महिला पॉलिटेक्निक में अगले सत्र से बेटियों का दाखिला शुरू हो जाएगा और तकनीकी पढ़ाई का सपना साकार होगा। पद सृजन, तैनाती और अन्य औपचारिकताएं पूरी करते हुए संस्थान को क्रियाशील किया जाएगा। डीएम शशांक त्रिपाठी ने संचालन की प्रक्रिया तेज कर दी है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तीन जून वर्ष-2016 को फतेहपुर कस्बे में इस महिला पॉलिटेक्निक का शिलान्यास किया था। करीब 18 करोड़ रुपये की लागत से बना यह भवन वर्ष 2022 में तैयार हो गया, लेकिन उदासीनता के चलते इसमें अब तक पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी। बीते वर्षों में यह अत्याधुनिक इमारत झाड़ियों से घिर गई और उपेक्षा का प्रतीक बनकर रह गई थी। भवन की दीवारों पर उगी बेलें सारी हकीकत खुद कह देती हैं।
10 नवंबर को अमर उजाला माई सिटी के पहले पेज पर ‘महिला पॉलिटेक्निक : अखिलेश ने किया था शिलान्यास, योगी से उद्धार की आस’ शीर्षक से रिपोर्ट प्रकाशित की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फतेहपुर दौरे में इस पर पहल हो गई। डीएम शशांक त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने भवन की मौजूदा स्थिति और संसाधनों का ब्यौरा शासन को भेजा है, जिसके बाद 2026-27 के सत्र में दाखिला शुरू होने की मंजूरी दी गई है।
अब फतेहपुर और आसपास के क्षेत्रों की बेटियों के चेहरे पर उम्मीद की चमक लौट आई है। कस्बे के लोगों का कहना है कि यह पॉलिटेक्निक शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाएगी।
Trending Videos
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तीन जून वर्ष-2016 को फतेहपुर कस्बे में इस महिला पॉलिटेक्निक का शिलान्यास किया था। करीब 18 करोड़ रुपये की लागत से बना यह भवन वर्ष 2022 में तैयार हो गया, लेकिन उदासीनता के चलते इसमें अब तक पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी। बीते वर्षों में यह अत्याधुनिक इमारत झाड़ियों से घिर गई और उपेक्षा का प्रतीक बनकर रह गई थी। भवन की दीवारों पर उगी बेलें सारी हकीकत खुद कह देती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
10 नवंबर को अमर उजाला माई सिटी के पहले पेज पर ‘महिला पॉलिटेक्निक : अखिलेश ने किया था शिलान्यास, योगी से उद्धार की आस’ शीर्षक से रिपोर्ट प्रकाशित की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फतेहपुर दौरे में इस पर पहल हो गई। डीएम शशांक त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने भवन की मौजूदा स्थिति और संसाधनों का ब्यौरा शासन को भेजा है, जिसके बाद 2026-27 के सत्र में दाखिला शुरू होने की मंजूरी दी गई है।
अब फतेहपुर और आसपास के क्षेत्रों की बेटियों के चेहरे पर उम्मीद की चमक लौट आई है। कस्बे के लोगों का कहना है कि यह पॉलिटेक्निक शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाएगी।