{"_id":"671ec2eb3c12daa5ba01a024","slug":"stadium-and-cic-won-barabanki-news-c-315-1-brp1004-127061-2024-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: स्टेडियम व सीआईसी ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: स्टेडियम व सीआईसी ने मारी बाजी
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Mon, 28 Oct 2024 04:17 AM IST
विज्ञापन
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान शॉट लगाता खिलाड़ी। संवाद
विज्ञापन
बाराबंकी। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रहे सरदार बेअंत सिंह मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट लीग में रविवार को दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। इसमें स्टेडियम व सीआईसी ने बाजी मारी ली।
पहला सेमीफाइनल केडी सिंह बाबू स्टेडियम एवं ब्लेज एकादश के बीच खेला गया। स्टेडियम के खिलाड़ियों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
स्टेडियम की तरफ से सर्वाधिक 32 रन ओम ठाकुर, 31 रन आलोक कुमार यादव, 15 रन शिव श्रीवास्तव ने बनाए। निर्धारित 20 ओवरों में स्टेडियम ने आठ विकेट खोकर 114 रन बनाए और ब्लेज एकादश के सामने जीत के लिए 115 रनों का लक्ष्य रखा।
रनों का पीछा करने उतरी ब्लेज एकादश मात्र 94 रन पर सिमट गई। जय वर्मा ने 29 रन, रिद्धिमान सिंह ने 20 रन एवं प्रद्युमन विश्वकर्मा ने 10 रन का योगदान दिया। इस प्रकार केडी सिंह बाबू स्टेडियम ने 20 रनों से मैच जीत लिया। ओम ठाकुर को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इसी क्रम में दूसरा सेमीफाइनल सीआईसी क्रिकेट अकादमी एवं बालाजी क्रिकेट अकादमी के बीच में खेला गया। सीआईसी क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शुभ ने 10 रन व कैफ ने 15 रन का योगदान दिया। पूरी टीम 16.3 ओवरों में 10 विकेट खोकर 60 रन ही बना पाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बालाजी क्रिकेट अकादमी की टीम भी शुरुआती ओवर में लड़खड़ा गई। सीआईसी की धुंआधार बॉलिंग व फील्डिंग के चलते आकाश परिहार ने 17 रन, जावेद अंसारी ने 10 रन बनाए और बालाजी क्रिकेट अकादमी की टीम 59 रनों पर ही 10 विकेट खोकर सिमट गई। मात्र एक रन से सीआईसी क्रिकेट अकादमी ने यह मैच जीत लिया।
सीआईसी क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सैफ आजम ने सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए चार विकेट झटके। इस प्रकार सैफ आजम को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अख्तर अजीज खान, सेक्रेटरी डॉ. सीए जावेद, राजेश अरोड़ा बब्बू, दानिश सिद्दीकी, गौरव तिवारी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
पहला सेमीफाइनल केडी सिंह बाबू स्टेडियम एवं ब्लेज एकादश के बीच खेला गया। स्टेडियम के खिलाड़ियों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
स्टेडियम की तरफ से सर्वाधिक 32 रन ओम ठाकुर, 31 रन आलोक कुमार यादव, 15 रन शिव श्रीवास्तव ने बनाए। निर्धारित 20 ओवरों में स्टेडियम ने आठ विकेट खोकर 114 रन बनाए और ब्लेज एकादश के सामने जीत के लिए 115 रनों का लक्ष्य रखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
रनों का पीछा करने उतरी ब्लेज एकादश मात्र 94 रन पर सिमट गई। जय वर्मा ने 29 रन, रिद्धिमान सिंह ने 20 रन एवं प्रद्युमन विश्वकर्मा ने 10 रन का योगदान दिया। इस प्रकार केडी सिंह बाबू स्टेडियम ने 20 रनों से मैच जीत लिया। ओम ठाकुर को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इसी क्रम में दूसरा सेमीफाइनल सीआईसी क्रिकेट अकादमी एवं बालाजी क्रिकेट अकादमी के बीच में खेला गया। सीआईसी क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शुभ ने 10 रन व कैफ ने 15 रन का योगदान दिया। पूरी टीम 16.3 ओवरों में 10 विकेट खोकर 60 रन ही बना पाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बालाजी क्रिकेट अकादमी की टीम भी शुरुआती ओवर में लड़खड़ा गई। सीआईसी की धुंआधार बॉलिंग व फील्डिंग के चलते आकाश परिहार ने 17 रन, जावेद अंसारी ने 10 रन बनाए और बालाजी क्रिकेट अकादमी की टीम 59 रनों पर ही 10 विकेट खोकर सिमट गई। मात्र एक रन से सीआईसी क्रिकेट अकादमी ने यह मैच जीत लिया।
सीआईसी क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सैफ आजम ने सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए चार विकेट झटके। इस प्रकार सैफ आजम को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अख्तर अजीज खान, सेक्रेटरी डॉ. सीए जावेद, राजेश अरोड़ा बब्बू, दानिश सिद्दीकी, गौरव तिवारी आदि मौजूद रहे।