सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Barabanki News ›   The administration is busy making the festival grand and divine, the CM is also invited.

Barabanki News: महोत्सव को भव्य दिव्य बनाने में जुटा प्रशासन, सीएम को भी न्योता

संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी Updated Fri, 14 Nov 2025 12:23 AM IST
विज्ञापन
The administration is busy making the festival grand and divine, the CM is also invited.
विज्ञापन
रामनगर। श्री लोधेश्वर महादेव की तीर्थ नगरी में श्रद्धा का पर्व संस्कृति का उत्सव थीम पर 17 नवंबर से शुरू होने वाला सात दिवसीय महादेवा महोत्सव कई मायनों में खास होगा। यह पहला अवसर है जब प्रशासन ने ग्राम प्रधान से लेकर महोत्सव में शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक को आमंत्रित किया है। हालांकि अभी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासनिक अधिकारी महोत्सव को भव्य और दिव्य बनाने में जुटे हुए हैं।
Trending Videos

प्रशासन ने नई पहल करते हुए इस बार दर्शकों को आकर्षित करने के लिए अमरनाथ की गुफा की प्रतिकृति बनाई है। महोत्सव के लिए भव्य पंडाल सजाने का काम भी शुरू हो गया है। महोत्सव में आने वाले मेहमानों के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं, जिससे उन्हें यहां कुछ अलग अनुभूति हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं उप जिलाधिकारी (एसडीएम) गुंजिता अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को तहसील सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों से सहयोग मांगा। एसडीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विशेष तौर पर आमंत्रण भेजा गया है। इसके अलावा, तहसील के सभी ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों के साथ ही अयोध्या मंडल के कमिश्नर और आईजी को भी आमंत्रित किया गया है। जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राही के अलावा कई अन्य मंत्री भी कार्यक्रम की महत्ता बढ़ाएंगे।
महोत्सव के सतरंगी मंच पर प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकारों का चयन किया जा चुका है। प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग लगाई जा रही हैं। महोत्सव के मंच की शोभा बढ़ाने वाले मुख्य कलाकारों में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह, शांतनु जी महाराज, कुमार सत्यम, समर सिंह और अनामिका जैन अंबर शामिल हैं। महोत्सव के लिए करीब 20 हजार स्क्वायर फीट का पंडाल सजाया जा रहा है, जिसमें लगभग तीन हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इसमें अतिथियों के बैठने के लिए अलग से इंतजाम किए जाएंगे।

बाक्स
ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि सुरक्षा के व्यापक प्रबंध रहेंगे व ड्रोन कैमरे से महोत्सव की निगरानी होगी। आकस्मिक सहायता देने के लिए चिकित्सकों की टीम तैनात रहेगी। 17 नवंबर की दोपहर 12 बजे डीएम शशांक त्रिपाठी फीता काटने के बाद भगवान शिव की पूजा-अर्चना करेंगे। इसी के साथ महादेवा महोत्सव व अगहनी मेले का शुभारंभ हो जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर अस्थायी पुलिस चौकी भी सक्रिय रखी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed