{"_id":"6914d78b99f1ef1b4d0a7d84","slug":"the-deputy-director-of-the-british-council-inspected-the-educational-system-barabanki-news-c-315-1-brp1006-151771-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: ब्रिटिश काउंसिल के उपनिदेशक ने देखी शिक्षण व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: ब्रिटिश काउंसिल के उपनिदेशक ने देखी शिक्षण व्यवस्था
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:22 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। ब्रिटिश काउंसिल इंडिया के उपनिदेशक शैनन और उत्तर प्रदेश के पूर्व बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने मंगलवार को जिले के कंपोजिट विद्यालय मियागंज और प्राथमिक विद्यालय मिरकापुर का दौरा कर वहां की शैक्षिक व्यवस्था का अवलोकन किया।
यह भ्रमण जिले के 88 विद्यालयों में संचालित व्हाट वर्क्स हब फॉर ग्लोबल एजूकेशन नामक शोध परियोजना के अंतर्गत किया गया। यह परियोजना बच्चों की सीखने की प्रक्रिया और शिक्षण पद्धतियों की प्रभावशीलता से संबंधित है। टीम ने विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था, कक्षा-कक्ष की गतिविधियां, शिक्षकों की कार्यशैली और विद्यार्थियों की सीखने की गति का बारीकी से निरीक्षण किया।
अवलोकन के दौरान शैनन और उनकी टीम विद्यालयों की व्यवस्था, शिक्षण माहौल और बच्चों की भागीदारी से संतुष्ट दिखाई दी। उन्होंने शिक्षकों और छात्रों से संवाद भी किया, साथ ही शिक्षण विधियों में किए जा रहे नवाचार को सराहा। निरीक्षण टीम में प्रोजेक्ट इंचार्ज लोविस साइमन, निकुंज अग्रवाल, प्रोग्राम इंचार्ज शोभा ऋषिवाल और रामनाथ उपाध्याय आदि शामिल रहे।
Trending Videos
यह भ्रमण जिले के 88 विद्यालयों में संचालित व्हाट वर्क्स हब फॉर ग्लोबल एजूकेशन नामक शोध परियोजना के अंतर्गत किया गया। यह परियोजना बच्चों की सीखने की प्रक्रिया और शिक्षण पद्धतियों की प्रभावशीलता से संबंधित है। टीम ने विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था, कक्षा-कक्ष की गतिविधियां, शिक्षकों की कार्यशैली और विद्यार्थियों की सीखने की गति का बारीकी से निरीक्षण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अवलोकन के दौरान शैनन और उनकी टीम विद्यालयों की व्यवस्था, शिक्षण माहौल और बच्चों की भागीदारी से संतुष्ट दिखाई दी। उन्होंने शिक्षकों और छात्रों से संवाद भी किया, साथ ही शिक्षण विधियों में किए जा रहे नवाचार को सराहा। निरीक्षण टीम में प्रोजेक्ट इंचार्ज लोविस साइमन, निकुंज अग्रवाल, प्रोग्राम इंचार्ज शोभा ऋषिवाल और रामनाथ उपाध्याय आदि शामिल रहे।