{"_id":"6937380f0dc661ee0d0179b5","slug":"the-half-yearly-examination-of-council-schools-will-start-from-tomorrow-barabanki-news-c-315-1-brp1005-153578-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: कल से शुरू होगी परिषदीय विद्यालयों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: कल से शुरू होगी परिषदीय विद्यालयों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Tue, 09 Dec 2025 02:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। जिले के परिषदीय विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 10 दिसंबर से शुरू होने वाली परीक्षाओं में इस वर्ष 2,81,311 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। शिक्षा विभाग ने परीक्षा व्यवस्था को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए सभी बीईओ को दिशा-निर्देश भेज दिए गए हैं। प्रश्नपत्रों की आपूर्ति खंड शिक्षा अधिकारियों को भेजी जा रही है।
जिले में कक्षा एक से लेकर आठ तक कुल 2,81 हजार से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इनमें कक्षा एक से पांच तक 1,75,571 तथा कक्षा छह से आठ तक 1,05,740 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। कक्षा एक के विद्यार्थियों की मौखिक परीक्षा कराई जाएगी, जबकि कक्षा दो से आठ तक के विद्यार्थियों की लिखित और मौखिक दोनों प्रकार की परीक्षाएं होंगी। परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। परीक्षा व्यवस्था को लेकर विद्यालयों को प्रश्नपत्र वितरण, सुरक्षा, मूल्यांकन प्रणाली, उत्तरपुस्तिकाओं के संधारण सहित विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं। बीईओ कार्यालयों में परीक्षाओं की तैयारी अंतिम चरण में है।
Trending Videos
जिले में कक्षा एक से लेकर आठ तक कुल 2,81 हजार से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इनमें कक्षा एक से पांच तक 1,75,571 तथा कक्षा छह से आठ तक 1,05,740 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। कक्षा एक के विद्यार्थियों की मौखिक परीक्षा कराई जाएगी, जबकि कक्षा दो से आठ तक के विद्यार्थियों की लिखित और मौखिक दोनों प्रकार की परीक्षाएं होंगी। परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। परीक्षा व्यवस्था को लेकर विद्यालयों को प्रश्नपत्र वितरण, सुरक्षा, मूल्यांकन प्रणाली, उत्तरपुस्तिकाओं के संधारण सहित विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं। बीईओ कार्यालयों में परीक्षाओं की तैयारी अंतिम चरण में है।
विज्ञापन
विज्ञापन