{"_id":"693737780066ab2ca90dd0cd","slug":"workers-should-ensure-that-100-forms-are-filled-ram-singh-barabanki-news-c-315-1-brb1001-153557-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"शत-प्रतिशत फॉर्म भरवाना सुनिश्चित करें कार्यकर्ता : रामसिंह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शत-प्रतिशत फॉर्म भरवाना सुनिश्चित करें कार्यकर्ता : रामसिंह
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Tue, 09 Dec 2025 02:09 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। भाजपा जिलाध्यक्ष राम सिंह वर्मा ‘भुल्लन’ ने सोमवार को सिद्धौर मंडल के बूथों पर एसआईआर कार्य की प्रगति देखी। भाजपा के बूथ अध्यक्षों को शत-प्रतिशत गणना प्रपत्रों की फीडिंग व मैपिंग कराने में बीएलओ का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।
सिद्धौर प्रतिनिधि के अनुसार, असंद्रा शक्ति केंद्र पर बीएलओ का गणना प्रपत्र भरवाने में सहयोग करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रोत्साहित किया। बेड़हरी गांव के बूथ पर गए। टिकरिया सैदखां बूथ के साथ ही यहां वरिष्ठ भाजपा नेता शिव हर्ष सिंह के घर जाकर उनके स्वास्थ्य का भी हाल जाना। भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंबरीश रावत, मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह सिसोदिया, लल्लू रावत, सत्यनाम सिंह, डॉ. राजेंद्र वर्मा साथ रहे।
उधर, त्रिलोकपुर संवाद के अनुसार, पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी ने स्थानीय कस्बे के बूथों के अलावा मसूदामऊ व भगईपुरवा गांव के बूथों पर भी एसआईआर अभियान की प्रगति देखी।
Trending Videos
सिद्धौर प्रतिनिधि के अनुसार, असंद्रा शक्ति केंद्र पर बीएलओ का गणना प्रपत्र भरवाने में सहयोग करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रोत्साहित किया। बेड़हरी गांव के बूथ पर गए। टिकरिया सैदखां बूथ के साथ ही यहां वरिष्ठ भाजपा नेता शिव हर्ष सिंह के घर जाकर उनके स्वास्थ्य का भी हाल जाना। भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंबरीश रावत, मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह सिसोदिया, लल्लू रावत, सत्यनाम सिंह, डॉ. राजेंद्र वर्मा साथ रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, त्रिलोकपुर संवाद के अनुसार, पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी ने स्थानीय कस्बे के बूथों के अलावा मसूदामऊ व भगईपुरवा गांव के बूथों पर भी एसआईआर अभियान की प्रगति देखी।