{"_id":"692e0ee9343c8a8ace0e5d24","slug":"24-lakhs-were-cheated-from-army-personnel-by-pretending-to-be-cbi-officers-bareilly-news-c-4-vns1074-777485-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: खुद को सीबीआई अफसर बताकर सैन्यकर्मी से 24 लाख ठगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: खुद को सीबीआई अफसर बताकर सैन्यकर्मी से 24 लाख ठगे
विज्ञापन
विज्ञापन
बरेली। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के बुखारा कैंप में तैनात सैन्यकर्मी से 24.30 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सैन्यकर्मी महेश उपाध्याय ने साइबर थाना प्रभारी डीके शर्मा को बताया कि साइबर ठगों ने कॉल कर खुद को टेलीकाॅम कंपनी का अधिकारी बताया। कहा कि आपके नंबर से दिल्ली के कनाट प्लेस क्षेत्र में लड़कियों से बदसलूकी की जा रही है। महेश ने उस मोबाइल नंबर से उनका कोई संबंध न होने की बात कही। इस पर संदीप नाम के ठग ने दिल्ली क्राइम ब्रांच को कॉल ट्रांसफर करने की बात कहकर किसी अन्य से बात कराई।
उसने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर अपना नाम आनंदराज बताया। उसने धमकाया कि आपका एक बैंक खाता भी कनाट प्लेस क्षेत्र में खुला है, जिससे मनी लाॅन्डि्रंग की जा रही है। कार्रवाई का डर दिखाकर महेश से कई बार में ठगों ने करीब 24,30,000 रुपये ट्रांसफर करा लिए। धोखाधड़ी का अहसास होने पर महेश ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। ब्यूरो
-- -
ट्रेडिंग में निवेश के बहाने ठगी
बिहारीपुर कासगरान निवासी राजीव अग्रवाल ने भी साइबर क्राइम थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि उनके पास 18 जुलाई को मेसेज आया था, जिसमें ट्रेडिंग में निवेश करने पर मोटा मुनाफा होने का झांसा दिया गया था। बातचीत आगे बढ़ी तो साइबर ठगों ने एक लिंक भेजा। साइबर ठगों ने निवेश कराने के बहाने राजीव से 21,16,000 रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिए। धोखाधड़ी का पता चला तो वह थाने पहुंचे।
न मेसेज आया न ओटीपी, खाते से कटी रकम
सीबीगंज के सरनियां निवासी जफरुद्दीन ने बताया कि उनके बैंक खाते से 5,45,000 रुपये तीन बार में कट गए। रुपये निकलने का कोई मेसेज या ओटीपी भी नहीं आया। जब बैंक खाते की जानकारी ली तो इस बारे में पता चला। जफरुद्दीन ने भी साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Trending Videos
सैन्यकर्मी महेश उपाध्याय ने साइबर थाना प्रभारी डीके शर्मा को बताया कि साइबर ठगों ने कॉल कर खुद को टेलीकाॅम कंपनी का अधिकारी बताया। कहा कि आपके नंबर से दिल्ली के कनाट प्लेस क्षेत्र में लड़कियों से बदसलूकी की जा रही है। महेश ने उस मोबाइल नंबर से उनका कोई संबंध न होने की बात कही। इस पर संदीप नाम के ठग ने दिल्ली क्राइम ब्रांच को कॉल ट्रांसफर करने की बात कहकर किसी अन्य से बात कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर अपना नाम आनंदराज बताया। उसने धमकाया कि आपका एक बैंक खाता भी कनाट प्लेस क्षेत्र में खुला है, जिससे मनी लाॅन्डि्रंग की जा रही है। कार्रवाई का डर दिखाकर महेश से कई बार में ठगों ने करीब 24,30,000 रुपये ट्रांसफर करा लिए। धोखाधड़ी का अहसास होने पर महेश ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। ब्यूरो
ट्रेडिंग में निवेश के बहाने ठगी
बिहारीपुर कासगरान निवासी राजीव अग्रवाल ने भी साइबर क्राइम थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि उनके पास 18 जुलाई को मेसेज आया था, जिसमें ट्रेडिंग में निवेश करने पर मोटा मुनाफा होने का झांसा दिया गया था। बातचीत आगे बढ़ी तो साइबर ठगों ने एक लिंक भेजा। साइबर ठगों ने निवेश कराने के बहाने राजीव से 21,16,000 रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिए। धोखाधड़ी का पता चला तो वह थाने पहुंचे।
न मेसेज आया न ओटीपी, खाते से कटी रकम
सीबीगंज के सरनियां निवासी जफरुद्दीन ने बताया कि उनके बैंक खाते से 5,45,000 रुपये तीन बार में कट गए। रुपये निकलने का कोई मेसेज या ओटीपी भी नहीं आया। जब बैंक खाते की जानकारी ली तो इस बारे में पता चला। जफरुद्दीन ने भी साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।