{"_id":"6916e081b974c1a80908ffce","slug":"a-speeding-car-broke-through-a-bridge-railing-and-fell-70-feet-into-a-river-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly: तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में 70 फुट नीचे गिरी, पांच में से एक युवक की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly: तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में 70 फुट नीचे गिरी, पांच में से एक युवक की हालत गंभीर
अमर उजाला नेटवर्क, बरेली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 14 Nov 2025 01:25 PM IST
सार
शुक्रवार सुबह 10 बजे करीब शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा सराय निवासी पांच लोग कार से बहेड़ी की ओर जा रहे थे। स्विफ्ट डिजायर कार जैसे ही मानपुर गांव के पास बहगुल नदी के पुराने पुल से गुजरी, तेज रफ्तार से वह अनियंत्रित हो गई। लोहे की रेलिंग तोड़कर कार 70 फुट नीचे जा गिरी।
विज्ञापन
Bareilly Accident
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शीशगढ़ थाना क्षेत्र के मानपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग तोड़कर बहगुल नदी में जा गिरी। कार करीब 70 फुट नीचे नदी के किनारे पर उल्टी जा गिरी जहां पानी बेहद कम था। गनीमत रही कि कार सवार चार लोगों की जान बच गई। इनमें पांचवें गुड्डू नाम के युवक की हालत गंभीर है। सभी को बरेली के निजी अस्पताल भेजा गया है।
Trending Videos
बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह 10 बजे करीब शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा सराय निवासी पांच लोग कार से बहेड़ी की ओर जा रहे थे। स्विफ्ट डिजायर कार जैसे ही मानपुर गांव के पास बहगुल नदी के पुराने पुल से गुजरी, तेज रफ्तार से वह अनियंत्रित हो गई। लोहे की रेलिंग तोड़कर कार 70 फुट नीचे जा गिरी। गिरते वक्त कार उल्टी थी जिसे आसपास के किसानों ने जाकर सीधा किया और अंदर फंसे लोगों को निकाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार को आदिल नाम का युवक चला रहा था। बाकी कार सवारों में कासिम (25), फरमान (20), सलमान (21) व गुड्डू (28) शामिल थे। इनमें गुड्डू को सबसे ज्यादा चोट आई है। इनमें एक युवक का पैर दो जगह से टूट गया है। मौके पर पुलिस पहुंच गई। सभी पांचों युवकों को एंबुलेंस से बरेली भेजा गया है। पुलिस घटना का कारण जानने में जुटी है। पुलिस ने इनके परिजनों को सूचना दे दी है।