राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता: प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं यूपी की दोनों टीमें, आज से नॉकआउट मुकाबले
राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बालक और बालिका वर्ग दोनों टीमें अपराजित होकर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। शुक्रवार को नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे।
विस्तार
बरेली के राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित की जा रही अंडर-17 वर्ग की 69वीं राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को लीग मुकाबलों का समापन हुआ। बालक व बालिका दोनों वर्गों में यूपी की टीम ने अपने सभी लीग मुकाबले जीतकर नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई किया है।
बृहस्पतिवार को बालक वर्ग में मध्य प्रदेश ने तेलंगाना को 2-1 से मात दी। तमिलनाडु ने ओडिशा को, हिमाचल प्रदेश ने मिजोरम को, सीबीएसई ने झारखंड को, जम्मू कश्मीर ने एनवीएस को, छत्तीसगढ़ ने पुडुचेरी को, पंजाब ने केरल को हराया। पश्चिम बंगाल ने गुजरात, कर्नाटक ने त्रिपुरा, बिहार ने महाराष्ट्र, राजस्थान में सीआईएससीई, उत्तर प्रदेश ने आईपीएससी, मणिपुर ने विद्या भारती को हराया।
उत्तराखंड ने चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश ने लक्षद्वीप, असम ने लद्दाख, हरियाणा ने मध्य प्रदेश को 2-0 से हराया। तमिलनाडु ने दिल्ली को 2-1 से मात दी। एनवीएस ने आईबीएसओ, हिमाचल प्रदेश ने तेलंगाना को 2-0 से हराया। सीबीएसई ने ओडिशा, जम्मू कश्मीर ने पश्चिम बंगाल को 2-1 से धूल चटाई।
बालिका वर्ग में भी हुई कड़ी प्रतिस्पर्धा
बालिका वर्ग में उत्तर प्रदेश ने मध्य प्रदेश, केरल ने तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल ने विद्या भारती, तेलंगाना ने उत्तराखंड, केवीएस ने सीआईएससीई, सीबीएसई ने महाराष्ट्र को 2-0 से हराया। गुजरात ने मणिपुर, राजस्थान ने एनवीएस, हिमाचल प्रदेश ने आईबीएसओ को 2-0 से मात दी।
कर्नाटक बनाम आंध्र प्रदेश के मध्य हुए मुकाबले में कर्नाटक 2-1 से विजयी रहा। पुडुचेरी ने झारखंड को 2-0 से, मिजोरम ने ओडिशा को 2-1 से, दिल्ली ने चंडीगढ़ को 2-0 से, हरियाणा ने बिहार को 2-0 से हराया। आईपीएस ने जम्मू कश्मीर को, केरल ने लद्दाख को 2-0 से पराजित किया। इसके बाद, उत्तर प्रदेश बनाम पंजाब के मुकाबले में यूपी 2-1 से विजयी रहा।
राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दौरान आयोजन स्थल पर कई आकर्षक सेल्फी प्वाइंट्स बनाए गए। ये युवाओं के लिए आकर्षित कर रहे हैं। खिलाड़ियों के साथ ही दर्शक भी यहां पर रुककर तस्वीरें लेने के बाद इन्हें सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को यहां मिले खिलाड़ियों ने बताया कि इन तस्वीरों के माध्यम से प्रतियोगिता की यादें हमेशा ताजा रहेंगी।
राज्यपाल संतोष गंगवार ने झारखंड की टीम को किया सम्मानित
प्रतियोगिता के दौरान झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने बृहस्पतिवार को अपने आवास पर झारखंड की बालक एवं बालिका वर्ग की टीम को सम्मानित किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को फूल माला पहनाकर, उनका अभिनंदन किया गया। राज्यपाल ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगामी मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि झारखंड के खिलाड़ी अब देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। यह राज्य के लिए गर्व की बात है कि यहां के युवा खेल के क्षेत्र में भी नई ऊंचाइयां छू रहे हैं। उन्होंने कहा कि सफलता का मूलमंत्र मेहनत, अनुशासन और लगन है, और इन्हीं तीनों के सहारे खिलाड़ी आगे बढ़ सकते हैं। सम्मान समारोह के अंत में राज्यपाल ने सभी खिलाड़ियों के साथ समूह तस्वीर खिंचवाई और उनका उत्साहवर्धन किया।
जगदीश पाटनी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का मनोबल
प्रतियोगिता के तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डीएसपी जगदीश पाटनी उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। साथ ही, उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए, उनके बेहतर भविष्य की कामना की और उन्हें आगामी मुकाबलों के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक बरेली मंडल बरेली राकेश कुमार, मंडलीय उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) तृतीय मंडल बरेली मुन्ने अली, जिला विद्यालय निरीक्षक बरेली डॉ. अजीत कुमार, वित्त एवं लेखाधिकारी नीरज उर्फ यादवेंद्र पाठक, प्रधानाचार्य पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज बरेली ओपी राय ने लगातार उपस्थित रहकर खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की। साथ ही, निर्भय बेनीवाल (अध्यक्ष, इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन), डॉ. अंकित बग्गा (सचिव, आईएसए), पारुष अरोरा (प्रबंधक, पद्मावती अकादमी), विद्या वर्ल्ड स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. योहान कुंवर आदि उपस्थित रहे।