सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Bulldozer action begins at the wedding hall of SP leader close to Azam Khan in Bareilly

UP News: बरेली में आजम खां के करीबी सपा नेता के बरातघर पर गरजे बुलडोजर, गुड मैरिज हॉल पर भी कार्रवाई

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 02 Dec 2025 03:50 PM IST
सार

बरेली के सूफी टोला स्थित ऐवान-ए-फरहत बरातघर पर बीडीए ने मंगलवार दोपहर को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी। यह बरातघर सरफराज वली खां का है, जो सपा से जुड़े हैं। वह सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां के करीबी बताए जाते हैं। ऐवान-ए-फरहत के पास में स्थित गुड मैरिज हॉल पर भी कार्रवाई हो सकती है। 

विज्ञापन
Bulldozer action begins at the wedding hall of SP leader close to Azam Khan in Bareilly
बरातघर पर चले बुलडोजर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली के सूफी टोला स्थित ऐवान-ए-फरहत बरातघर को गिराने के लिए बीडीए ने मंगलवार दोपहर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी। बरातघर को गिराने के लिए दो बुलडोजर लगाए गए हैं। बीडीए के अफसर और भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है। इससे पहले यहां रहने वाले परिवारों ने कार्रवाई का विरोध किया। महिलाओं ने रोते हुए रहम की गुहार लगाई, लेकिन बीडीए की टीम ने बरातघर को अवैध निर्माण बताते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। कार्रवाई के दौरान मालियों की पुलिया से सूफीटोला जाने वाले रास्ते को ताज पैलेस के पास पुलिस ने गाड़ी खड़ी करके बंद कर दिया है। दोपहर 3:45 पर राशिद खां के गुड मैरिज हॉल पर भी बीडीए के बुलडोजर गरजने लगे। 

Trending Videos


बीडीए के दो बुलडोजर सरफराज वली खान और राशिद खां के बरातघरों को ध्वस्त करने के लिए दोपहर दो बजे यहां पहुंचे। हालांकि कर्मचारी सुबह 9:00 बजे यहां आ गए थे लेकिन प्रशासन की व्यवस्था में करीब पांच घंटे लगे और दोपहर 2:00 बजे कार्रवाई शुरू करने के लिए काफी पुलिस कोर्स के साथ बीडीए के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान छत पर मौजूद महिलाओं का काफी विरोध देखने को मिला। महिलाएं चीख रही थी, वह सरफराज वली खां और राशिद खां के दोनों बरातघरों को न गिरने के लिए रहम की भीख मांग रही थी। विरोध के बीच दोपहर 2:45 बजे बीडीए के बुलडोजर गरजने लगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मानक के विपरीत बने हैं बरातघर 
सूफी टोला में संकरे रास्ते के एक छोर पर बना ऐवान-ए-फरहत बरातघर सरफराज वली खां का है, जो अरसे से सपा से जुड़े हैं। वह सपा के कद्दावर नेता आजम खां के बेहद करीबी हैं। ऐवान-ए-फरहत से सटा गुड मैरिज बरातघर राशिद खां का है। राशिद कारोबारी हैं और बरेली बवाल के आरोपी मौलाना तौकीर रजा के करीबी बताए जा रहे हैं। बीडीए के मुताबिक दोनों ही बरातघर मानक के विपरीत बने हैं। 

यह भी पढ़ेंबरेली में आठ साल के बच्चे की हत्या: पुल के नीचे लाल बक्से में मिला मासूम का शव, पुलिस जांच में जुटी

Bulldozer action begins at the wedding hall of SP leader close to Azam Khan in Bareilly
बरातघर पर चले बुलडोजर - फोटो : अमर उजाला

बरातघर मालिक का बेटा कैंट से सपा के टिकट का दावेदार
आजम खां के नगर विकास मंत्री रहने के दौरान रहे सरफराज अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड के सदस्य रह चुके हैं। शहर में आजम खां जब भी आते हैं तो सरफराज के घर उनका स्वागत होता है। सरफराज ने अब बेटे सैफ वली खान को सपा की राजनीति में जमाने की कोशिश की है। सैफ कैंट विधानसभा क्षेत्र से सपा के टिकट के दावेदार बताए जा रहे हैं। बिना नक्शे के बना बरातघर टूटने की स्थिति में सैफ के टिकट की दावेदारी कमजोर पड़ सकती है। 

बवालियों को उकसाने में आ रहा नाम
गुड मैरिज मैरिज हॉल के मालिक राशिद खान का किसी पार्टी से सीधा जुड़ाव नहीं है। वह मूल रूप से व्यवसायी है। सूत्र बताते हैं कि सूफी टोला से बड़ी संख्या में लड़के 26 सितंबर को हुए बवाल में शामिल थे। इनमें से कुछ तो जेल भेज दिए गए और कई अब भी घरों से दूर रिश्तेदारियों या दूसरे शहरों में रह रहे हैं। इन लड़कों को उकसाने व आर्थिक मदद करने में इलाके के कई संपन्न लोगों का नाम आ रहा है। सूत्र बताते हैं कि राशिद भी इन्हीं में से एक हैं।

Bulldozer action begins at the wedding hall of SP leader close to Azam Khan in Bareilly
महिलाओं ने किया कार्रवाई का विरोध - फोटो : अमर उजाला

सोमवार को ऐसे चला घटनाक्रम
सोमवार को सुबह 9:30 बजे से एसआई क्षेत्र का दौरा करते रहे। 10:50 बजे दो चौकी इंचार्ज के साथ बारादरी थाने की फोर्स पहुंची। 11 बजे जाम की स्थिति बनी तो पुलिस ने वाहनों को एक-एक कर निकलवाया। 11:17 बजे गुड मैरिज हॉल के मालिक ने सामान बाहर निकालना शुरू किया। 11:22 बजे मालियों की पुलिया की ओर से आ रहे ट्रैफिक को रोका गया। 11:33 बजे इंस्पेक्टर क्राइम अरविंद कुमार सरोज मौके पर पहुंचे। 11:45 बजे तक अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया। दोपहर 12 बजे कार्रवाई स्थगित होने की बात कहकर पुलिस टीम लौट गई थी।

संबंधित वीडियो 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed