सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Domestic flights face disruption railways to operate six special trains

UP News: घरेलू उड़ानों पर संकट... ट्रेनें पर बढ़ा दबाव, रेलवे को चलानी पड़ीं छह विशेष गाड़ियां

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Tue, 09 Dec 2025 10:20 AM IST
सार

उड़ानों पर संकट के कारण ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, चंडीगढ़, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी जाने-आने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है। इसको देखते हुए रेलवे ने सोमवार को छह विशेष ट्रेनों का संचालन किया। 
 

विज्ञापन
Domestic flights face disruption railways to operate six special trains
बरेली जंक्शन पर ट्रेन में उमड़ी भीड़ - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

घरेलू उड़ानों पर संकट की वजह से ट्रेनों पर दबाव बढ़ गया है। बरेली जंक्शन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक इमरान सैय्यद ने बताया कि यहां से पूर्वांचल, बिहार, दिल्ली, पंजाब, जम्मू, पश्चिम बंगाल, असम, उत्तराखंड जाने-आने वाली ट्रेनों में 15 हजार से ज्यादा यात्री बढ़ गए हैं। नियमित गाड़ियां नो रूम हो रही हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए सोमवार को छह विशेष ट्रेनों का संचालन किया गया।

Trending Videos


अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, चंडीगढ़, जम्मू, जालंधर, अंबाला, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी रूट की ट्रेनों में आरक्षित टिकट नहीं मिल रहे हैं। सामान्य दिनों में तत्काल बुकिंग खुलने के बाद 15–20 मिनट तक गाड़ियों में सीटें उपलब्ध रहती थीं, लेकिन तीन-चार दिनों से स्थिति पूरी तरह बदल गई है। तत्काल बुकिंग खुलते ही 10 मिनट में पूरी ट्रेन पैक हो जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कोहरे की वजह से इन दिनों बरेली से गुजरने वाली लंबी दूरी की अप-डाउन 38 ट्रेनें निरस्त हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि इस बीच घरेलू उड़ानों पर संकट के कारण रेलवे को विशेष गाड़ियां चलानी पड़ रही हैं। लंबी दूरी की कई गाड़ियों में कोचों की संख्या भी बढ़ाई गई है।

ये विशेष गाड़ियां चलाईं
  • 05903 डिब्रूगढ़-आनंद विहार विशेष गाड़ी नौ दिसंबर को डिब्रूगढ़ से दोपहर दो बजे चलने के बाद न्यू तिनसुकिया, दीमापुर, गुवाहाटी, कोकराझाड, किशनगंज, कटिहार, बरौनी, शाहपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सिवान, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा होते हुए अगले दिन सुबह 7:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वहां से बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए शाम चार बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 05904 आनंद विहार-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी 12 दिसंबर को आनंद विहार से रात 12:40 बजे चलने के बाद अगले दिन सुबह 11:10 बजे लखनऊ और शाम 5:20 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।
  • 05591 गोरखपुर-आनंद विहार विशेष गाड़ी सोमवार को गोरखपुर से शाम छह बजे रवाना हुई। यह रात 2:50 बजे बरेली आएगी। मंगलवार सुबह 7:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 
  • 05592 आनंद विहार-गोरखपुर विशेष ट्रेन मंगलवार सुबह 10 बजे आनंद विहार से चलने के बाद दोपहर 2:47 बजे बरेली आएगी और रात 11:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 
  • 04207 विशेष ट्रेन वाराणसी से सोमवार को दोपहर 2:50 बजे चलकर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन, रायबरेली, लखनऊ होते हुए बरेली आई। यहां से रात 12:38 बजे रवाना होकर मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए मंगलवार सुबह 5:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 
  • 04208 विशेष ट्रेन मंगलवार को सुबह 10:55 बजे नई दिल्ली से चलेगी। यह लखनऊ होते हुए रात 1:20 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसमें कुल 20 कोच होंगे।

लंबी हो रहीं प्रतीक्षा सूची
लंबी दूरी की ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची लगातार लंबी होती जा रही है। 15012 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में 20 दिसंबर तक नो रूम है। 12232 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस में भी यही स्थिति है। इसमें 15 दिसंबर से पहले सीटें उपलब्ध नहीं हैं। 20504-03 राजधानी एक्सप्रेस, 13019-20 बाघ एक्सप्रेस, 22541-42 आनंद विहार गरीब रथ, 12317 अकालतख्त एक्सप्रेस, 19270 पोरबंदर एक्सप्रेस, 15009-10 इज्जतनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12203 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस, 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस में भी सीटें उपलब्ध नहीं हैं। 

13006-05 पंजाब मेल में 15 दिसंबर तक नो रूम है। 13308 किसान एक्सप्रेस में भी यही स्थिति है। 23 दिसंबर के बाद सीटें उपलब्ध हैं। 12230-29 लखनऊ मेल, 14208-07 पद्मावत एक्सप्रेस, 15128-29 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 15910-09 अवध-असम एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची लगातार लंबी होती जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed