{"_id":"69380aebe6ed657faf03a6c7","slug":"man-cheated-under-the-pretext-of-marriage-and-then-his-wife-was-sold-in-bareilly-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: युवक से 92 हजार रुपये लेकर कराई शादी, पांच महीने बाद पत्नी को ले गए आरोपी, बेचने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: युवक से 92 हजार रुपये लेकर कराई शादी, पांच महीने बाद पत्नी को ले गए आरोपी, बेचने का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहगंज पूर्वी (बरेली)
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 09 Dec 2025 05:11 PM IST
सार
बरेली में तीन लोगों ने 92 हजार रुपये लेकर युवक की शादी कराई। पांच महीने बाद आरोपी उसकी पत्नी को बहाने से ले गए। उसके बाद से उसकी पत्नी का पता नहीं चल रहा है। युवक ने आरोपियों पर पत्नी को बेचने का आरोप लगाया है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepic
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में शादी करवाने के नाम पर भमोरा थाना क्षेत्र के गांव रुद्रपुर निवासी विनोद यादव से ठगी कर ली गई। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने उसकी पत्नी को दूसरी जगह ले जाकर बेच दिया है। विनोद ने सीओ फरीदपुर को शिकायतीपत्र देकर फतेहगंज पूर्वी के गांव चठिया चटनपुर निवासी रामकिशन, गुड्डू और कन्यावती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक पीड़ित विनोद यादव ने बताया कि उसकी शादी 20 जून को सीतापुर के एक मंदिर में पूजा नाम की लड़की से करवाई गई थी। इसमें उससे 92 हजार रुपये उन लोगों ने शादी में खर्च करने के नाम पर लिए थे। लेकिन पांच महीने बाद ये तीनों लोग उसके घर आए और पत्नी के मायके में किसी बच्चे का जन्मदिन बताकर अपने साथ ले गए। जब विनोद अपनी ससुराल गया तो उसे पत्नी के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Bareilly News: शादी कराने के नाम पर युवक को ठगा, फिर बेच दी उसकी पत्नी, महिला समेत तीन आरोपियों पर रिपोर्ट
बाद में किसी से उसे पता चला कि उक्त लोगों ने उसकी पत्नी को किसी और को बेच दिया है। उसकी पत्नी घर में रखे उसकी मां के साढ़े पांच लाख रुपये के जेवरात और घर बनवाने को रखे एक लाख रुपये भी ले गई है। सीओ फरीदपुर संदीप सिंह के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।