स्मार्ट सिटी में कैंट बोर्ड की भी भागीदारी, कैमरे लगाने का काम शुरू
बरेली। कैंट क्षेत्र में अब निगरानी का दायरा बढ़ाया जाएगा। स्मार्ट सिटी के तहत संचालित आई ट्रिपल सी प्रोजेक्ट में कैंट बोर्ड को भी शामिल किया गया है। प्रोजेक्ट के तहत छावनी क्षेत्र के सिविल इलाकों की निगरानी के लिए कैमरे लगाने का काम शुरू भी किया गया है।
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बनाए जा रहे इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के तहत शहर में जगह-जगह कैमरे लगाने का काम कई महीनों से चल रहा है। शहर में कुल 900 कैमरे लगाने का लक्ष्य है। ज्यादातर हिस्सों में काम पूरा भी किया जा चुका है। इसके साथ ही नगर निगम परिसर में बनाई जा रही नई बिल्डिंग में हाईटेक निगरानी कक्ष भी बनाया जा रहा है। अब इस प्रोजेक्ट में कैंट बोर्ड को भी शामिल किया गया है। इसके तहत कैंट क्षेत्र में बीआई बाजार समेत अन्य सिविल इलाकों में कैमरे लगाने का काम शुरू किया गया है। कैंट क्षेत्र में कई कैमरे लगाए जाने हैं। इन कैमरों के जरिए कैंट क्षेत्र की निगरानी कराई जाएगी। कैमरे लगाने का काम इसी महीने के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है। नवंबर से यह कैमरे शुरू करा दिए जाएंगे। सभी चिह्नित स्थानों पर कैमरे लगाने का काम पूरा होने के बाद निगरानी का दायरा बढ़ाने में मदद मिलेगी।
इन स्थानों पर लगाए जा रहे कैमरे
आईसीसीसी प्रोजेक्ट के तहत कैंट क्षेत्र में चार प्रमुख स्थान कैमरे लगाने के लिए चिह्नित किए गए हैं। बीआई बाजार के गांधी चौक, सेंट मारिया इंटर कॉलेज के पास, कारगिल चौक और शंकर लाला स्वीट्स के पास कैमरे लगाएं जाएंगें। इनमें से अधिकांश जगहों पर काम शुरू भी किया जा चुका है।
सुधारा जाएगा ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम
कैंट क्षेत्र में ट्रैफिक मैनेजमेंट का सिस्टम भी सुधारा जाएगा। कैंट बोर्ड ने प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक लाइटें लगाने का प्लान बनाया है। जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कराया जाएगा। वर्तमान में कैंट क्षेत्र के कुछ चौराहों पर सेना की ओर से ट्रैफिक लाइटें लगाई गई हैं।
‘कैंट क्षेत्र में निगरानी का दायरा बढ़ाने के लिए आई ट्रिपल सी प्रोजेक्ट में कैंट बोर्ड को भी शामिल किया गया है। प्रमुख सिविल इलाकों में कैमरे लगाने का काम शुरू किया जा चुका है। कैंट क्षेत्र में ट्रैफिक मैनेजमेंट सुधारने के लिए जगह-जगह ट्रैफिक लाइटें लगाने की भी तैयारी है।’ - विवेक सिंह, सीईओ कैंट बोर्ड