{"_id":"69377d3e5c83e248cc0ceeda","slug":"six-temples-in-bareilly-will-be-developed-at-a-cost-of-12-billion-rupees-2025-12-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP News: बरेली में 12 करोड़ से छह मंदिरों का होगा विकास, शासन ने दी मंजूरी; पर्यटन को मिलेगी रफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: बरेली में 12 करोड़ से छह मंदिरों का होगा विकास, शासन ने दी मंजूरी; पर्यटन को मिलेगी रफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 09 Dec 2025 11:58 AM IST
सार
बरेली में करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से छह मंदिरों का विकास किया जाएगा। इन मंदिरों में विभिन्न कार्य कराए जाएंगे। जनवरी-फरवरी में काम शुरू होने की उम्मीद है। इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
विज्ञापन
प्रस्तावित ठाकुर जी का मंदिर
- फोटो : पर्यटन विभाग
विज्ञापन
विस्तार
बरेली में पर्यटन हब के रूप में विकसित हो रहे शहर में मंदिरों को नई पहचान मिल रही है। वित्त वर्ष 2025-26 में जिले के छह मंदिरों के विकास के लिए पर्यटन विभाग की ओर से 11.98 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। अब एजेंसियों का चयन कर वहां निर्माण कार्य कराए जाएंगे। जनवरी-फरवरी 2026 में काम शुरू होने की उम्मीद है। इससे मंदिरों की रंगत निखरेगी और पर्यटन को भी रफ्तार मिलेगी।
Trending Videos
बड़ा बाग हनुमान मंदिर
बड़ा बाग हनुमान मंदिर में बहुउद्देशीय हॉल, धर्मशाला, मुख्य द्वार, परिक्रमा स्थल, लाइटिंग आदि के कार्यों के लिए 355.54 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा गया था। शासन ने प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए बजट भी स्वीकृत कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रामजानकी मंदिर
राजेंद्रनगर स्थित रामजानकी मंदिर में बहुउद्देशीय हाॅल, मुख्य द्वार, पाथ-वे और उद्यान के निर्माण व विकास के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। शासन ने इसे मंजूरी देते हुए 296.63 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया है।
ठाकुर जी मंदिर
मीरगंज स्थित ठाकुर जी मंदिर परिसर में बहुउद्देशीय हाॅल, धर्मशाला के साथ उद्यान के लिए 106.44 लाख रुपये की मांग की गई थी। शासन से इसकी मंजूरी मिल गई है। जल्द ही विकास कार्य शुरू होगा।
प्रस्तावित मल्टीपरपज हॉल की डिजाइन
- फोटो : पर्यटन विभाग
पहलऊनाथ शिव मंदिर
फरीदपुर स्थित पहलऊनाथ शिव मंदिर परिसर में बहुउद्देशीय हाॅल, संत विश्राम गृह, पाथ-वे और उद्यान के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। शासन ने परियोजना को मंजूरी देते हुए 103.05 लाख का बजट स्वीकृत किया है।
अहिच्छत्र
आंवला तहसील क्षेत्र में स्थित अहिच्छत्र क्षेत्र में यात्री विश्राम गृह, अतिरिक्त विकास और उद्यान के लिए शासन को 213.40 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा गया था। शासन ने इसे मंजूर करते हुए बजट जारी कर दिया है।
सिरोही शिव मंदिर
आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक में स्थित सिरोही शिव मंदिर परिसर में बहुउद्देशीय हॉल, यात्री विश्राम गृह, पाथ-वे आदि के लिए 106.22 लाख रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। शासन ने प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ ही बजट भी स्वीकृत कर दिया है।
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभाग की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजे गए थे। इनमें से कुछ कार्यों की मंजूरी मिल गई है। जल्द कार्य शुरू कराए जाएंगे।
फरीदपुर स्थित पहलऊनाथ शिव मंदिर परिसर में बहुउद्देशीय हाॅल, संत विश्राम गृह, पाथ-वे और उद्यान के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। शासन ने परियोजना को मंजूरी देते हुए 103.05 लाख का बजट स्वीकृत किया है।
अहिच्छत्र
आंवला तहसील क्षेत्र में स्थित अहिच्छत्र क्षेत्र में यात्री विश्राम गृह, अतिरिक्त विकास और उद्यान के लिए शासन को 213.40 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा गया था। शासन ने इसे मंजूर करते हुए बजट जारी कर दिया है।
सिरोही शिव मंदिर
आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक में स्थित सिरोही शिव मंदिर परिसर में बहुउद्देशीय हॉल, यात्री विश्राम गृह, पाथ-वे आदि के लिए 106.22 लाख रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। शासन ने प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ ही बजट भी स्वीकृत कर दिया है।
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभाग की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजे गए थे। इनमें से कुछ कार्यों की मंजूरी मिल गई है। जल्द कार्य शुरू कराए जाएंगे।