शाम को गिरफ्तार युवकों से एयरफोर्स ने देर रात तक पूछताछ कर पुलिस को सौंपा
एक जौनपुर और दूसरा रायबरेली का निवासी, डीजल शेड में कर रहे हैं अप्रेंटिस
बरेली। रेलवे के डीजल शेड में अप्रेंटिस कर रहे दो युवक अवैध रूप से एयरफोर्स स्टेशन में घुस गए, जिन्हें एयरफोर्स कर्मियों ने पकड़ लिया। पुलिस के हवाले करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। एयरफोर्स स्टेशन के एडजुटेंट फ्लाइट लेफ्टिनेंट संजीव एस. पिल्लई की ओर से उनके खिलाफ घुसपैठ करने की थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इनमें एक अंगनलाल जौनपुर और दूसरा जयप्रकाश रायबरेली का है।
पुलिस के मुताबिक अंगन लाल जौनपुर में थाना केराकित के गांव सोनापुर और जयप्रकाश रायबरेली के गांव देवनगर का है। दोनों यहां एनआईआर के इज्जतनगर डीजल शेड में अप्रेंटिस कर रहे हैं और पास ही डिफेंस कॉलोनी में नरेंद्र शर्मा के मकान में किराये पर रहते हैं। रविवार शाम करीब पौने छह बजे वे दोनों एयरफोर्स स्टेशन में घुस गए। स्पोर्ट्स ग्राउंड के पास घूमते हुए एयरफोर्स कर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद एयरफोर्स की टीम ने देर रात तक उनसे पूछताछ की और रात करीब दो बजे उन्हें इज्जतनगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। उनके खिलाफ शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 की धारा तीन और आईपीएसी की धारा 447 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
खुफिया इकाइयों ने की पूछताछ
अंगन लाल और जय प्रकाश की गिरफ्तारी के बाद एलआईयू और आईबी समेत खुफिया इकाइयों के लोगों ने भी थाना इज्जतनगर पहुंचकर देर रात तक आरोपियों से पूछताछ की। उनके बताए मुताबिक डिफेंस कॉलोनी में उनके किराये के मकान, डीजल शेड और मूल निवास से भी उनका सत्यापन कराया गया।
एयरफोर्स ने की गहन जांच की मांग
अंगन लाल और जय प्रकाश की गिरफ्तारी के बाद एयरफोर्स की टीमें ने उनसे करीब छह घंटे तक पूछताछ की। फ्लाइट लेफ्टिनेंट संजीव एस. पिल्लई की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों घुसपैठ करके एयरफोर्स क्षेत्र में घुसे हैं। इस मामले की गहन जांच करने की जरूरत है।
बोले- फाइटर जेट के साथ सेल्फी लेने गए थे
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि शाम को जब एयरफोर्स स्टेशन से मजदूर काम करके बाहर निकल रहे थे, उसी बीच वे दोनों अंदर चले गए। वे वहां खड़े फाइटर प्लेन के साथ सेल्फी लेना चाहते थे। अंगन लाल ने बताया कि उसका एनटीपीसी में चयन हो चुका है, वे लोग किसी गलत इरादे से नहीं घुसे थे। इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि सोमवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।