केवी के बच्चों का वीडियो
गेम बनेगा पढ़ाई का हिस्सा
छात्रों को असाइनमेंट पूरा करने के लिए मिलेगी टैबलेट की सुविधा
केंद्रीय विद्यालयों में पढ़ाई का तरीका होगा रोचक, सीएसआईआर से जुड़ेंगे छात्र और शिक्षक
अमर उजाला ब्यूरो
बरेली।
केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई का तरीका बेहद एडवांस और रोचक होने जा रहा है। केवी के छात्रों को असाइनमेंट पूरा करने के लिए जहां टैबलेट की सुविधा मिलेगी, तो वहीं वीडियो गेम्स भी उनकी पढ़ाई का हिस्सा बन जाएंगे। इसके साथ ही स्कूल परिसर में क्रिएटिविटी को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए विडियो गेम्स एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग को प्रमोट किया जाएगा। तकनीक की दुनिया को करीब से जानने के लिए ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए हैकाथॉन भी आयोजित किया जाएगा।
केवी संगठन ने इसके लिए काउंसिल ऑफ इंडस्ट्रियल रिसर्च लैबरेटरी (सीएसआईआर) से करार किया है। केवी के लिए यह बड़ी उपलब्धि होगी। बैक टू बेसिक्स इनिशटिव नाम के इस कार्यक्रम के तहत केवी के छात्र और शिक्षक सीएसआईआर के प्रोजेक्ट से सीधे जुड़ेंगे। स्कूलों को अपनी क्षमता और संसाधनों के हिसाब से हर साल एक लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा। इसके तहत पढ़ाई को तकनीक बेस्ड और रोचक बनाने की योजना है। तकनीक की दुनिया में होने बदलवा और हैकाथॉन, जिसमें खासतौर से कंप्यूटर प्रोग्राम और ग्राफिक्स के जरिये चीजों को समझाया जाएगा। इसी सत्र से यह एक्टिविटी केवी में शुरू हो जाएंगी। बरेली में छह केवी हैं।
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने सीएसआईआर से करार किया है। इसके तहत एक हजार छात्रों और सौ शिक्षकों को सीएसआईआर से जोड़ा जाएगा। उसी के तहत केवी में तमाम एक्टिविटी कराई जाएंगी, जिसमें असाइनमेंट के लिए टैबलेट देने और विडियो गेम्स, एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग को प्रमोट करने की बात है।
- स्वर्णा श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य केवी जेएलए-2