{"_id":"692df459882c89fd7e064b62","slug":"happiness-and-life-ended-in-just-one-year-basti-news-c-207-1-sgkp1006-148764-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: एक साल में ही खत्म हुईं खुशियां...जिंदगी भी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: एक साल में ही खत्म हुईं खुशियां...जिंदगी भी
विज्ञापन
पैकोलिया थानाक्षेत्र के असनहरा में ग्राम प्रधान के घर जुटी ग्रामीणों की भीड़- संवाद
- फोटो : mathura
विज्ञापन
पैकोलिया। थानाक्षेत्र के असनहरा गांव के प्रधान राम धीरज के बेटे व बहू की एक साथ दुर्भाग्यपूर्ण मौत से गांव का माहौल गमगीन हो गया। बहू का शव अस्पताल से घर लाया गया तो पूरा गांव प्रधान के घर उमड़ पड़ा।
अयोध्या जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के हलकारा का पुरवा निवासी अंजली के मायके वाले भी पहुंचे गए। मौके पर मौजूद दो भाई अरविंद और अभिषेक की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे। अंजली का तीसरा भाई अतुल भी खबर सुनकर रात नौ बजे भगा-दौड़ा पहुंचा और बहन के शव से लिपटकर रोने लगा। वहां मौजूद सभी की आंखों में सवालिया भाव देखा गया कि आखिर इतनी बड़ी घटना की वजह क्या है।
गमगीन गांव वालों की समझ में पूरी कहानी आ रही है लेकिन कोई कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं। दबी जुबान कुछ लोग अंजली व उसके पति शनिदेव के बीच कुछ महीने से मनमुटाव की चर्चा तो रहे थे, लेकिन मनमुटाव की वजह को लेकर कोई राय नहीं बन पा रही थी। कुछ लोग बताते हैं कि शनिदेव इधर कुछ दिनों से तनाव में रहता था।
अंजली के भाई अरविंद ने बताया कि वह तीन भाई और तीन बहनें हैं। बड़ी बहन माला की शादी के बाद 17 नवंबर 2024 को अंजली की शादी शनिदेव से की गई थी। दोनों शादी से खुश थे मगर उनमें क्या बिगड़ा, यह समझ में नहीं आ रहा है। सबसे छोटी बहन ऐंजल अभी कक्षा छह में पढ़ रही है। अरविंद ने बताया कि वह तीनों भाई मेहनत मजदूरी करते हैं।
अंजली की मौत की वजह क्या है, इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। जबकि परिवार के लोग कह रहे हैं कि पति की मौत की खबर सुनकर वह सदमे में आ गई थी। प्रधान का बेटा गौतम कुमार ने बताया कि हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था मगर जलेबीगंज के पास ही दम तोड़ दिया था।
Trending Videos
अयोध्या जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के हलकारा का पुरवा निवासी अंजली के मायके वाले भी पहुंचे गए। मौके पर मौजूद दो भाई अरविंद और अभिषेक की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे। अंजली का तीसरा भाई अतुल भी खबर सुनकर रात नौ बजे भगा-दौड़ा पहुंचा और बहन के शव से लिपटकर रोने लगा। वहां मौजूद सभी की आंखों में सवालिया भाव देखा गया कि आखिर इतनी बड़ी घटना की वजह क्या है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गमगीन गांव वालों की समझ में पूरी कहानी आ रही है लेकिन कोई कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं। दबी जुबान कुछ लोग अंजली व उसके पति शनिदेव के बीच कुछ महीने से मनमुटाव की चर्चा तो रहे थे, लेकिन मनमुटाव की वजह को लेकर कोई राय नहीं बन पा रही थी। कुछ लोग बताते हैं कि शनिदेव इधर कुछ दिनों से तनाव में रहता था।
अंजली के भाई अरविंद ने बताया कि वह तीन भाई और तीन बहनें हैं। बड़ी बहन माला की शादी के बाद 17 नवंबर 2024 को अंजली की शादी शनिदेव से की गई थी। दोनों शादी से खुश थे मगर उनमें क्या बिगड़ा, यह समझ में नहीं आ रहा है। सबसे छोटी बहन ऐंजल अभी कक्षा छह में पढ़ रही है। अरविंद ने बताया कि वह तीनों भाई मेहनत मजदूरी करते हैं।
अंजली की मौत की वजह क्या है, इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। जबकि परिवार के लोग कह रहे हैं कि पति की मौत की खबर सुनकर वह सदमे में आ गई थी। प्रधान का बेटा गौतम कुमार ने बताया कि हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था मगर जलेबीगंज के पास ही दम तोड़ दिया था।