सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Basti News ›   Lawyers created ruckus over interference of clerks in tehsil

Basti News: तहसील में मुंशियों का दखल वकीलों ने किया हंगामा

संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती Updated Wed, 12 Nov 2025 12:58 AM IST
विज्ञापन
Lawyers created ruckus over interference of clerks in tehsil
विज्ञापन
हरैया (बस्ती)। तहसील में व्याप्त अनियमितता और प्राइवेट मुंशियों की सक्रियता से नाराज अधिवक्ताओं ने मंगलवार को एसडीएम को पत्र देकर समीक्षा बैठक बुलाने की मांग की। पत्र में भ्रष्टाचार शब्द के उल्लेख पर एसडीएम ने आपत्ति जताई, जिस पर अधिवक्ताओं से बहस हो गई। इसके चलते तहसील में मंगलवार को न्यायिक कार्य बाधित रहे।
Trending Videos

अधिवक्ताओं का कहना है कि तहसील के अधिकांश अधिकारियों के पटल पर दर्जनों प्राइवेट मुंशी काम कर रहे हैं। आरोप है कि ये मुंशी बिना दस्तूरी लिए कोई पत्रावली आगे नहीं बढ़ाते, जिससे आम जनता और अधिवक्ता दोनों परेशान हैं। कई बार इनकी करतूतों को लेकर तहसील में विवाद भी हो चुके हैं। पूर्व में भी तहसील दिवस के दौरान अधिवक्ता अजीत प्रताप ने एसडीएम के पेशकार के अधीन कार्य करने वाले मुंशियों के खिलाफ शिकायत की थी और पेशकार पर भ्रष्टाचार में संलिप्तता का आरोप लगाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

इन्हीं कारणों से मंगलवार को बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संतोष पांडेय, पूर्व अध्यक्ष महावीर प्रसाद द्विवेदी, वरिष्ठ अधिवक्ता अभिमन्यु सिंह सहित अन्य अधिवक्ताओं ने एसडीएम को पत्र देकर सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक बुलाने की मांग की। साथ ही पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि बैठक होने तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। पत्र सौंपते समय एसडीएम ने भ्रष्टाचार शब्द हटाने की बात कही, जिस पर अधिवक्ताओं ने आपत्ति जताई और बहस शुरू हो गई।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष उमाकांत ने कहा कि तहसील में प्राइवेट मुंशियों की गतिविधियों से अधिवक्ता और वादकारी दोनों परेशान हैं। इसी को लेकर समीक्षा बैठक की मांग की गई है। बहस नहीं होनी चाहिए थी, लेकिन समस्या गंभीर है। वहीं एसडीएम सतेंद्र सिंह ने कहा कि बार और बेंच के बीच बेहतर समन्वय बनाए रखने के लिए मासिक समीक्षा बैठक होती रहती है। अधिवक्ताओं का पत्र मिला है, जल्द ही बैठक में संबंधित समस्याओं पर चर्चा कर समाधान का प्रयास किया जाएगा। बहस जैसी कोई बात नहीं हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed