{"_id":"692df3f49cd051e38002694c","slug":"this-time-the-number-of-centres-has-decreased74158-students-will-appear-for-the-exam-in-117-schools-basti-news-c-207-1-bst1001-148719-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: इस बार घट गई केंद्रों की संख्या...117 विद्यालयाें पर 74158 विद्यार्थी देंगे परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: इस बार घट गई केंद्रों की संख्या...117 विद्यालयाें पर 74158 विद्यार्थी देंगे परीक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Tue, 02 Dec 2025 01:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बस्ती। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा सात केंद्र कम हो गए हैं। कुल 117 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जबकि पिछले वर्ष परीक्षा केंद्रों की संख्या 124 रही। इस बार परीक्षार्थियों की संख्या 5531 घट गई है। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में मिलाकर 74158 विद्यार्थी ही पंजीकृत है। प्रति केंद्र औसत 633 विद्यार्थी ही आवंटित होंगे। ऐसे में परीक्षा केंद्रों पर क्षमता से अधिक विद्यार्थियों के परीक्षा का भार नहीं रहेगा।
तीन दिन की देरी के बाद बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची आखिरकार जारी हो गई। इस बार सहायता प्राप्त और वित्तविहीन विद्यालयों को लगभग बराबर तरजीह दी गई है। 117 परीक्षा केंद्रों में 54 सहायता प्राप्त और 53 वित्तविहीन विद्यालय शामिल है। जबकि 10 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिले में कुल 401 माध्यमिक विद्यालय संचालित है। इसमें 22 राजकीय विद्यालय, 70 सहायता प्राप्त विद्यालय और 309 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं।
पिछले बार 124 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। लेकिन, इस बार 5531 परीक्षार्थी कम हो गए हैं। जिससे सात परीक्षा केंद्रों की संख्या कम हो गई है। विभाग परीक्षा केंद्रों की सूची चस्पा कर दी है। 4 दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गई है। यदि किसी केंद्र से संबंधित समस्या है तो उस पर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। 5 से 11 दिसंबर तक डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति द्वारा आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।
निस्तारण रिपोर्ट के बाद परिषद से परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची एक सप्ताह के भीतर जारी कर दी जाएगी। सूची को लेकर कुछ शिक्षकों का कहना है कि छात्र संख्या कम होने के कारण परीक्षा केंद्रों की संख्या पर्याप्त है। इस बार परीक्षा केंद्रों पर क्षमता से अधिक विद्यार्थियों के परीक्षा कराने का भार नहीं रहेगा।
-- -- -- -- --
अधिक दूरी पर दर्ज हो सकती हैं आपत्ति
बालिका परीक्षार्थियों को हाईस्कूल में अधिकतम 3 किमी के परिधि में परीक्षा केंद्र होना चाहिए। ज्यादातर बालिकाओं को स्वकेंद्र की सुविधा मिलती है। वहीं छात्रों को पांच किमी दूरी तक केंद्र अनुमन्य है। जबकि इंटरमीडिएट में बालिका के लिए 5 किमी तक और बालक वर्ग के लिए 10 किमी दूरी तक केंद्र अनुमन्य है। यदि इस मानक से जिन केंद्रों की अधिक दूरी होगी उस पर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है।
-- -- -- -- --
कुल विद्यालय
राजकीय माध्यमिक विद्यालय- 22
सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय- 70
वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय- 309
-- -- -- -- -
हाईस्कूल में परीक्षार्थी
बालक- 19014, बालिका- 19930
हाईस्कूल में कुल परीक्षार्थी- 39944
-- -- -- -- -
इंटरमीडिएट में परीक्षार्थी
बालक- 16568, बालिका- 17646
इंटरमीडिएट में कुल परीक्षार्थ- 34214
कोट
परीक्षा केंद्रों की सूची कार्यालय में चस्पा कर दी गई है। 4 दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गई है। 11 दिसंबर तक आपत्तियों का निस्तारण होगा। इसके बाद परिषद से अंतिम रूप से केंद्रों की सूची जारी कर दी जाएगी।
-संजय सिंह, डीआईओएस।
Trending Videos
तीन दिन की देरी के बाद बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची आखिरकार जारी हो गई। इस बार सहायता प्राप्त और वित्तविहीन विद्यालयों को लगभग बराबर तरजीह दी गई है। 117 परीक्षा केंद्रों में 54 सहायता प्राप्त और 53 वित्तविहीन विद्यालय शामिल है। जबकि 10 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिले में कुल 401 माध्यमिक विद्यालय संचालित है। इसमें 22 राजकीय विद्यालय, 70 सहायता प्राप्त विद्यालय और 309 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले बार 124 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। लेकिन, इस बार 5531 परीक्षार्थी कम हो गए हैं। जिससे सात परीक्षा केंद्रों की संख्या कम हो गई है। विभाग परीक्षा केंद्रों की सूची चस्पा कर दी है। 4 दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गई है। यदि किसी केंद्र से संबंधित समस्या है तो उस पर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। 5 से 11 दिसंबर तक डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति द्वारा आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।
निस्तारण रिपोर्ट के बाद परिषद से परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची एक सप्ताह के भीतर जारी कर दी जाएगी। सूची को लेकर कुछ शिक्षकों का कहना है कि छात्र संख्या कम होने के कारण परीक्षा केंद्रों की संख्या पर्याप्त है। इस बार परीक्षा केंद्रों पर क्षमता से अधिक विद्यार्थियों के परीक्षा कराने का भार नहीं रहेगा।
अधिक दूरी पर दर्ज हो सकती हैं आपत्ति
बालिका परीक्षार्थियों को हाईस्कूल में अधिकतम 3 किमी के परिधि में परीक्षा केंद्र होना चाहिए। ज्यादातर बालिकाओं को स्वकेंद्र की सुविधा मिलती है। वहीं छात्रों को पांच किमी दूरी तक केंद्र अनुमन्य है। जबकि इंटरमीडिएट में बालिका के लिए 5 किमी तक और बालक वर्ग के लिए 10 किमी दूरी तक केंद्र अनुमन्य है। यदि इस मानक से जिन केंद्रों की अधिक दूरी होगी उस पर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है।
कुल विद्यालय
राजकीय माध्यमिक विद्यालय- 22
सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय- 70
वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय- 309
हाईस्कूल में परीक्षार्थी
बालक- 19014, बालिका- 19930
हाईस्कूल में कुल परीक्षार्थी- 39944
इंटरमीडिएट में परीक्षार्थी
बालक- 16568, बालिका- 17646
इंटरमीडिएट में कुल परीक्षार्थ- 34214
कोट
परीक्षा केंद्रों की सूची कार्यालय में चस्पा कर दी गई है। 4 दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गई है। 11 दिसंबर तक आपत्तियों का निस्तारण होगा। इसके बाद परिषद से अंतिम रूप से केंद्रों की सूची जारी कर दी जाएगी।
-संजय सिंह, डीआईओएस।