{"_id":"692df41a309ba76caf095b8a","slug":"throwing-of-firecracker-bombs-creates-panic-one-detained-basti-news-c-207-1-sgkp1006-148766-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: पटाखा बम फेंकने से हड़कंप, एक हिरासत में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: पटाखा बम फेंकने से हड़कंप, एक हिरासत में
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Tue, 02 Dec 2025 01:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बस्ती। नेशनल हाईवे-28 पर मंगलवार रात उस समय अफरा-तफरी की स्थिति बन गई, जब पटेल चौक से करीब एक किलोमीटर आगे बालाजी रेस्टोरेंट के पास स्थित पान की टंकी के पास बम जैसा धमाका होने से दहशत फैल गई। सीओ सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि जांच में आपसी रंजिश में पटाखे फेंककर दहशत फैलाने की बात सामने आ रही है। एसएचओ जयदीप दुबे ने बताया कि एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम आसपास लगे सीसी टीवी फुटेज की जांच कर रही है।
सीओ ने बताया कि रुधौली तिवारी गांव निवासी दिनेश तिवारी ने सूचना दी कि उनके ढाबे पर किसी ने धमाके वाली चीज फेंक दी। जांच में पता चला कि शाम को इनके पट्टीदार धनंजय तिवारी से विवाद हुआ था। उसने दहाशत फैलाने के लिए दिवाली के पटाखे फेंका। संवाद
Trending Videos
सीओ ने बताया कि रुधौली तिवारी गांव निवासी दिनेश तिवारी ने सूचना दी कि उनके ढाबे पर किसी ने धमाके वाली चीज फेंक दी। जांच में पता चला कि शाम को इनके पट्टीदार धनंजय तिवारी से विवाद हुआ था। उसने दहाशत फैलाने के लिए दिवाली के पटाखे फेंका। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन