{"_id":"6916305064f13fd1e90b9087","slug":"a-drunken-head-constable-was-assaulted-by-his-girlfriend-and-her-brother-leading-to-his-suspension-bhadohi-news-c-20-ali1005-1187176-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: नशे में धुत मुख्य आरक्षी से प्रेमिका उसके भाई ने की हाथापाई, निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: नशे में धुत मुख्य आरक्षी से प्रेमिका उसके भाई ने की हाथापाई, निलंबित
संवाद न्यूज एजेंसी, भदोही
Updated Fri, 14 Nov 2025 12:54 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
ज्ञानपुर। कोइरौना थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की रात पीआरवी के मुख्य आरक्षी धीरज यादव के साथ प्रेमिका और उसके भाई ने हाथापाई कर दी। नशे में धुत मुख्य आरक्षी अपनी प्रेमिका से मिलने से उसके घर पहुंचा था।
एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने अनुशासनहीनता में मुख्य आरक्षी को निलंबित कर दिया है और जांच सीओ को सौंपी है। वहीं, मारपीट के आरोप युवती और उसके भाई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
दर्ज मुकदमे के अनुसार, मुख्य आरक्षी धीरज यादव यूपी 112 पर कुछ समय पूर्व तक तैनात था। यहां उसकी पहचान एक युवती से हो गई, जिससे उसके प्रेम संबंध हो गए। वर्तमान में वह दुर्गागंज थानाक्षेत्र में पीआरवी में तैनात था। वह छुट्टी लेकर बुधवार शाम कोइरौना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंच गया। यहां युवती और उसके भाई ने धीरज यादव के साथ हाथापाई कर दी।
आरोप है कि उस समय धीरज यादव नशे में धुत था और व्यवहार आक्रामक था। घटना की सूचना मिलने पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने तत्काल प्रभाव से मुख्य आरक्षी धीरज यादव को निलंबित कर दिया।
एसपी का कहना है कि मुख्य आरक्षी का यह आचरण पुलिस नियमावली के विपरीत है। मामले में जांच के बाद उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं आरक्षी के साथ मारपीट के मामले में युवती और उसके भाई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
Trending Videos
ज्ञानपुर। कोइरौना थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की रात पीआरवी के मुख्य आरक्षी धीरज यादव के साथ प्रेमिका और उसके भाई ने हाथापाई कर दी। नशे में धुत मुख्य आरक्षी अपनी प्रेमिका से मिलने से उसके घर पहुंचा था।
एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने अनुशासनहीनता में मुख्य आरक्षी को निलंबित कर दिया है और जांच सीओ को सौंपी है। वहीं, मारपीट के आरोप युवती और उसके भाई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दर्ज मुकदमे के अनुसार, मुख्य आरक्षी धीरज यादव यूपी 112 पर कुछ समय पूर्व तक तैनात था। यहां उसकी पहचान एक युवती से हो गई, जिससे उसके प्रेम संबंध हो गए। वर्तमान में वह दुर्गागंज थानाक्षेत्र में पीआरवी में तैनात था। वह छुट्टी लेकर बुधवार शाम कोइरौना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंच गया। यहां युवती और उसके भाई ने धीरज यादव के साथ हाथापाई कर दी।
आरोप है कि उस समय धीरज यादव नशे में धुत था और व्यवहार आक्रामक था। घटना की सूचना मिलने पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने तत्काल प्रभाव से मुख्य आरक्षी धीरज यादव को निलंबित कर दिया।
एसपी का कहना है कि मुख्य आरक्षी का यह आचरण पुलिस नियमावली के विपरीत है। मामले में जांच के बाद उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं आरक्षी के साथ मारपीट के मामले में युवती और उसके भाई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।