{"_id":"69162e10dfee1d755100c235","slug":"all-schools-should-have-furniture-for-children-bhadohi-news-c-191-1-gyn1003-134626-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: सभी स्कूलों में बच्चों के लिए फर्नीचर की हो व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: सभी स्कूलों में बच्चों के लिए फर्नीचर की हो व्यवस्था
संवाद न्यूज एजेंसी, भदोही
Updated Fri, 14 Nov 2025 12:44 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
ज्ञानपुर। जिलाधिकारी शैलेष कुमार की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। इसमें स्कूलों के कायाकल्प, टाइल लगाने, चहारदीवारी निर्माण को लेकर चर्चा हुई। डीएम ने सभी विद्यालयों में बच्चों के लिए फर्नीचर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ल ने कायाकल्प योजना के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्यों पर विशेष रूप से फोकस किया। उन्होंने विद्यालयों में चाहरदीवारी, टाइलीकरण, दिव्यांग शौचालय और विशेष रूप से छात्रों के लिए फर्नीचर उपलब्ध कराए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने सभी बीडीओ और बीईओ को कायाकल्प के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। कहा कि विद्यालयों में सफाई और वालपेंटिंग का विशेष ध्यान रखा जाए। सीडीओ ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बालिकाओं की सुरक्षा एवं उनकी काउंसलिंग को लेकर विभिन्न सुझाव दिए। सभी विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए जुलाई तक का समय दिया।
डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम के तहत छात्रों को मिलने वाले लाभ को लेकर भी शिविर लगाकर जन्म प्रमाणपत्र बनवाने का निर्देश दिया। डीएम ने शैक्षिक गुणवत्ता को लेकर भी अपनी मंशा जाहिर की। कहा कि शैक्षिक गुणवत्ता को लेकर किसी भी प्रकार की हिलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर बीएसए विकास चौधरी, डीसी नवीन मिश्रा, सौरभ सिंह आदि रहे।
डीएम ने गो आश्रय स्थल, पशुपालन, कृषि,उद्यान एवं मत्स्य विभाग की विभिन्न योजनाओं का बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने उप निदेशक कृषि से कहा कि मोटे अनाज श्री अन्न निर्मित बिस्किट, नमकीन, मिठाई व अन्य खाद्य प्रदार्थ बनाने वाले एंटरप्रेन्योर का ऑनलाइन आवेदन कराएं। मोथा चक्रवात से हुई फसल के नुकसान की क्षतिपूर्ति, फसल बीमा लाभ, फसल बीमा दावा को प्रभावी क्रियान्वित करें।
फार्मर रजिस्ट्रेशन में खतौनियों की अशुद्धि के कारण आ रही समस्या एवं जन जागरूकता को भी कराएं। पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान हर ब्लॉक में एक वृहद गो संरक्षण केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिया। इसी तरह सीएम डैशबोर्ड पर कृषि और उद्यान विभाग की योजनाओं की प्रगति जानी गई। इस मौके पर डीडी कृषि डॉ. अश्वनी सिंह, जिला कृषि अधिकारी ईरम मिर्जा मौजूद रहीं।
Trending Videos
ज्ञानपुर। जिलाधिकारी शैलेष कुमार की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। इसमें स्कूलों के कायाकल्प, टाइल लगाने, चहारदीवारी निर्माण को लेकर चर्चा हुई। डीएम ने सभी विद्यालयों में बच्चों के लिए फर्नीचर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ल ने कायाकल्प योजना के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्यों पर विशेष रूप से फोकस किया। उन्होंने विद्यालयों में चाहरदीवारी, टाइलीकरण, दिव्यांग शौचालय और विशेष रूप से छात्रों के लिए फर्नीचर उपलब्ध कराए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने सभी बीडीओ और बीईओ को कायाकल्प के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। कहा कि विद्यालयों में सफाई और वालपेंटिंग का विशेष ध्यान रखा जाए। सीडीओ ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बालिकाओं की सुरक्षा एवं उनकी काउंसलिंग को लेकर विभिन्न सुझाव दिए। सभी विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए जुलाई तक का समय दिया।
डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम के तहत छात्रों को मिलने वाले लाभ को लेकर भी शिविर लगाकर जन्म प्रमाणपत्र बनवाने का निर्देश दिया। डीएम ने शैक्षिक गुणवत्ता को लेकर भी अपनी मंशा जाहिर की। कहा कि शैक्षिक गुणवत्ता को लेकर किसी भी प्रकार की हिलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर बीएसए विकास चौधरी, डीसी नवीन मिश्रा, सौरभ सिंह आदि रहे।
डीएम ने गो आश्रय स्थल, पशुपालन, कृषि,उद्यान एवं मत्स्य विभाग की विभिन्न योजनाओं का बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने उप निदेशक कृषि से कहा कि मोटे अनाज श्री अन्न निर्मित बिस्किट, नमकीन, मिठाई व अन्य खाद्य प्रदार्थ बनाने वाले एंटरप्रेन्योर का ऑनलाइन आवेदन कराएं। मोथा चक्रवात से हुई फसल के नुकसान की क्षतिपूर्ति, फसल बीमा लाभ, फसल बीमा दावा को प्रभावी क्रियान्वित करें।
फार्मर रजिस्ट्रेशन में खतौनियों की अशुद्धि के कारण आ रही समस्या एवं जन जागरूकता को भी कराएं। पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान हर ब्लॉक में एक वृहद गो संरक्षण केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिया। इसी तरह सीएम डैशबोर्ड पर कृषि और उद्यान विभाग की योजनाओं की प्रगति जानी गई। इस मौके पर डीडी कृषि डॉ. अश्वनी सिंह, जिला कृषि अधिकारी ईरम मिर्जा मौजूद रहीं।