गोपीगंज। नगर के मिर्जापुर रोड तिराहे पर शनिवार को टैंकर से कुचलकर एक महिला महिला की मौत हो गई। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। छोटू गौतम निवासी चितावनपुर-कटरा मिर्जापुर ने बताया कि उसकी शादी गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के ही त्रिभुवनपुर में हुई थी। पत्नी पत्ती देवी (24), पुत्री रिया (05) को लेकर वह ससुराल गया था। वहां से सभी को एक बाइक पर बैठाकर घर लौट रहा था। गोपीगंज नगर में जैसे मिर्जापुर की ओर मुड़ा वैसे प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रहे टैंकर ने धक्का मार दिया। धक्का जोरदार होने के कारण पत्नी पत्ती देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि छोटू और पुत्री रिया बाल-बाल बच गए। मृतका दो माह की गर्भवती भी थी। उप निरीक्षक संजय यादव ने बताया कि मृतका के पति की तहरीर पर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। नो इंट्री जोन में हुआ हादसा गोपीगंज के मिर्जापुर रोड जाने वाले मोड़ पर वाराणसी-प्रयागराज हाइवे पर जहां हादसा हुआ वह नो इंट्री जोन का हिस्सा है। हालांकि पुलिस का दावा है कि नो इंट्री में टैंकरों के आवाजाही पर पाबंदी नहीं है। बता दें कि हादसों को रोकने के लिए नगर में नो इंट्री लगायी गई है। पश्चिम में गिराई के पास और पूरब में झिलिया पुल के पास से ही बड़े वाहनों को फ्लाईओवर के ऊपर से ही जाने की अनुमति है। शनिवार को महिला की मौत के बाद लोगों ने सवाल उठाया कि जब नो इंट्री है तो आखिर टैंकर कैसे नीचे आ गया। इस मामले में यातायात प्रभारी शशिकांत यादव ने बताया कि सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक नो इंट्री है। टैंकर को नो इंट्री से बाहर रखा गया है, क्योंकि इससे आवश्यक वस्तुएं भी ले जायी जाती हैं।
गोपीगंज। नगर के मिर्जापुर रोड तिराहे पर शनिवार को टैंकर से कुचलकर एक महिला महिला की मौत हो गई। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। छोटू गौतम निवासी चितावनपुर-कटरा मिर्जापुर ने बताया कि उसकी शादी गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के ही त्रिभुवनपुर में हुई थी। पत्नी पत्ती देवी (24), पुत्री रिया (05) को लेकर वह ससुराल गया था। वहां से सभी को एक बाइक पर बैठाकर घर लौट रहा था। गोपीगंज नगर में जैसे मिर्जापुर की ओर मुड़ा वैसे प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रहे टैंकर ने धक्का मार दिया। धक्का जोरदार होने के कारण पत्नी पत्ती देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि छोटू और पुत्री रिया बाल-बाल बच गए। मृतका दो माह की गर्भवती भी थी। उप निरीक्षक संजय यादव ने बताया कि मृतका के पति की तहरीर पर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। नो इंट्री जोन में हुआ हादसा गोपीगंज के मिर्जापुर रोड जाने वाले मोड़ पर वाराणसी-प्रयागराज हाइवे पर जहां हादसा हुआ वह नो इंट्री जोन का हिस्सा है। हालांकि पुलिस का दावा है कि नो इंट्री में टैंकरों के आवाजाही पर पाबंदी नहीं है। बता दें कि हादसों को रोकने के लिए नगर में नो इंट्री लगायी गई है। पश्चिम में गिराई के पास और पूरब में झिलिया पुल के पास से ही बड़े वाहनों को फ्लाईओवर के ऊपर से ही जाने की अनुमति है। शनिवार को महिला की मौत के बाद लोगों ने सवाल उठाया कि जब नो इंट्री है तो आखिर टैंकर कैसे नीचे आ गया। इस मामले में यातायात प्रभारी शशिकांत यादव ने बताया कि सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक नो इंट्री है। टैंकर को नो इंट्री से बाहर रखा गया है, क्योंकि इससे आवश्यक वस्तुएं भी ले जायी जाती हैं।