सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bijnor News ›   Bijnor Medical Hospital Viral Video: Rats Eating Patient’s Food Exposes Poor Hygiene Conditions

Bijnor: अस्पताल में मरीजों की रोटी खा रहे चूहे, तीमारदारों ने वीडियो रिकॉर्ड की तो खुली स्वच्छता दावों की पोल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बिजनाैर Published by: डिंपल सिरोही Updated Tue, 02 Dec 2025 11:21 AM IST
सार

बिजनौर मेडिकल अस्पताल के सर्जरी वार्ड का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें चूहे मरीज की थाली से रोटी खाते दिखे। घटना ने अस्पताल की स्वच्छता और मरीज सुरक्षा के दावों की पोल खोल दी है। प्रशासन की कार्यशैली को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

विज्ञापन
Bijnor Medical Hospital Viral Video: Rats Eating Patient’s Food Exposes Poor Hygiene Conditions
अस्पताल में मरीज की रोटी खाता चूहा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिजनौर जनपद के सरकारी अस्पताल में मरीज बड़े विश्वास के साथ ठीक होने आते हैं। लेकिन बिजनौर के मेडिकल अस्पताल में मरीजों की सेहत से ही खिलवाड़ हो रहा है। सोशल मीडिया पर अस्पताल के वार्ड की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें चूहे मरीज की रोटी खा रहे हैं। इससे मेडिकल अस्पताल में स्वच्छता के दावों की पोल खुल रही है। 

Trending Videos


वायरल वीडियो मेडिकल अस्पताल के सर्जरी वार्ड का बताया जा रहा है। वीडियो में एक मरीज सोया हुआ है। उसी के पास रखी टेबल पर प्लेट में खाना रखा है। मरीज के सोए रहने का चूहों ने फायदा उठाया। मरीज के लिए आए खाने की चूहों ने दावत खाई। अगर, चूहों का खाया खाना मरीज खा ले तो इससे उसकी तबीयत बिगड़ सकती है। इससे साफ पता चलता है कि मेडिकल अस्पताल प्रशासन स्वच्छता को लेकर जागरूक नहीं है। साथ ही मरीजों की सेहत का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन



यह भी पढ़ें: आतंकी कनेक्शन: इंस्टाग्राम से पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी से जुड़ा आसिफ, किसे बेची पिस्टल? जांच जारी

वहीं, वीडियो बनाने वाले शहर के मोहल्ला खत्रियान निवासी आकिब का कहना है कि अस्पताल में मरीज का हाल-चाल जानने आए थे। उन्हीं के साथ आए सावेज शेख के मुमेरे भाई का हाथ की हड्डी टूटने पर ऑपरेशन हुआ था। जिसके चलते वह अस्पताल के सर्जरी वार्ड में भर्ती है।

उसी का हाल-चाल जानने और खाना देने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। यहां वार्ड में देखा कि मरीज का खाना चूहे खा रहे हैं। इसके अलावा वार्ड में बेड भी टूटा हुआ था। अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था अच्छी नहीं है। वायरल वीडियो से अस्पताल प्रशासन की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। 
 
अस्पताल में गंदगी का अंबार 
मेडिकल अस्पताल में गंदगी का अंबार है। एनआरसी के सामने कूड़ेदान रखा हुआ है। कूड़ेदान भरने के बाद अपशिष्ट नीचे बिखरा पड़ा रहता है। जो एनआरसी में भर्ती होने वाले छोटे बच्चों की सेहत पर भी बुरा असर डाल रहा है। अपशिष्ट अपशिष्ट की वजह से कुपोषित बच्चों की तबीयत सुधारने के बजाय बिगड़ सकती है। 

मरीज के खाने से पहले भी होता रहा है खिलवाड़
मेडिकल अस्पताल में मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी मरीज के खाने से खिलवाड़ होता रहा है। साल 2024 में नवंबर माह में एक तीमारदार ने प्राचार्या से दोपहर के भोजन में सूखी रोटी देने की शिकायत की थी।

रोटी इतनी सख्त थी कि मरीज खा ले तो उसके पेट में दर्द हो जाए। इससे पहले साल 2022 में मरीज को ठेकेदार द्वारा एक्सपायरी तारीख का पैकेट बंद दूध देने का मामला पकड़ में आया था। उसे समय भी ठेकेदार को सिर्फ चेतावनी दी गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 
 
वार्ड में स्वच्छता और मरीज का ध्यान रखने की जिम्मेदारी स्टाफ नर्स और मेट्रन की होती है। मरीज का खाना चूहों के खाने वाली वायरल वीडियो के बारे में पूछताछ की जाएगी।  .... डॉ. बीआर त्यागी, सीएमएस, मेडिकल अस्पताल, बिजनौर
 
अस्पताल के वार्ड में चूहा होने की कभी कोई शिकायत नहीं आई है। अगर चूहे मरीज का खाना खा रहे हैं तो यह गंभीर विषय है। चूहों को भगाने का उपाय किया जाएगा। संबंधित स्टाॅफ से भी जवाब लेंगे। .... डॉ. उर्मिला कार्या, प्राचार्या मेडिकल कॉलेज, बिजनौर

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed