चढ़त के दौरान कार ने बरातियों को रौंदा, एक की मौत
नूरपुर (बिजनौर)। चढ़त के दौरान सड़क पर खड़े बरातियों को अनियंत्रित हुई कार ने रौंद दिया। हादसे में एक बराती की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
रविवार की देर रात धामपुर रोड पर गांव मोरना में एक बैंक्वेट हॉल के सामने एक बरात की चढ़त हो रही थी। चढ़त देखने के लिए बड़ी संख्या में घराती और बराती सड़क पर खड़े थे। इस बीच धामपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने सड़क पर खड़े तीन लोगों को चपेट में ले लिया। हादसे में शिवाला कलां के गांव कैमरी निवासी सतपाल, गांव शेरगढ़ निवासी उमेश और गांव अलीनगर पालनी निवासी शुभम गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सतपाल (52) को मृत घोषित कर दिया। दोनों घायलों को हायर सेंटर ले जाया गया है। उधर हादसे के बाद चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के भाई प्रदीप की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बाइक की चपेट में आकर बालिका की मौत
नूरपुर। सोमवार की सुबह बिजनौर रोड पर गांव अहीरपुरा में हुए हादसे में बाइक की चपेट में आकर एक बालिका की मौत हो गई। शेरकोट के गांव गांवड़ी घोषी निवासी असलम की 10 वर्षीय पुत्री सिमरा अपनी नानी के यहां आई हुई थी। सोमवार की सुबह सड़क पार करते हुए बाइक की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा है। संवाद