{"_id":"6914d54ab85a2e02070cf514","slug":"syohara-included-in-the-master-plan-structure-bijnor-news-c-27-1-bij1007-164993-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: महायोजना संरचना में शामिल हुआ स्योहारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: महायोजना संरचना में शामिल हुआ स्योहारा
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
स्योहारा। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने भारत सरकार की अमृत 2.0 योजना की उपयोजना जीआईएस (भौगोलिक सूचना प्रणाली) आधारित महायोजना संरचना में स्योहारा को भी शामिल कर लिया है।
इस महायोजना के तहत नगर का 80 वर्ग किलोमीटर का एरिया ऑफ इंटरेस्ट (एआईओ) क्षेत्र तय किया गया है, जिसमें नगर के चारों ओर लगभग नौ किलोमीटर के दायरे में आने वाले कई गांवों को शामिल किया गया है। इस योजना के लागू होने से स्योहारा और उसके आसपास का पूरा क्षेत्र एक योजनाबद्ध और संतुलित नगरीय विकास की दिशा में अग्रसर होगा।
एआईओ क्षेत्र तय हो जाने के बाद स्योहारा के चारों ओर नौ किमी दायरे में आने वाले गांव अब नगरीय सुविधाओं और विकास योजनाओं की परिधि में आ जाएंगे। सरकार द्वारा स्वीकृत मानचित्र के अनुसार, मुरादाबाद रोड पर ग्राम बगवाड़ा तक, धामपुर रोड पर ग्राम चंचलपुर तक, नूरपुर रोड पर ग्राम बुढ़नपुर तक, तथा ठाकुरद्वारा रोड पर ग्राम नवादा केशो तक के गांवों को महायोजना में शामिल किया गया है। इन सभी क्षेत्रों में अब सड़क, सीवरेज, जलापूर्ति, आवासीय और व्यावसायिक विकास की योजनाएं एकीकृत रूप में तैयार की जाएंगी।
जीआईएस आधारित महायोजना का उद्देश्य शहरों को तकनीकी रूप से आधुनिक और योजनाबद्ध विकास मॉडल के रूप में तैयार करना है। इस संरचना के माध्यम से स्योहारा क्षेत्र में भूमि उपयोग, सड़क नेटवर्क, जल निकासी व्यवस्था, हरित क्षेत्र, औद्योगिक जोन, वाणिज्यिक केंद्र और आवासीय सेक्टर का निर्धारण डिजिटल मानचित्र के आधार पर किया जाएगा। इससे आने वाले वर्षों में स्योहारा क्षेत्र एक सुव्यवस्थित नगरीय स्वरूप ग्रहण करेगा, जिससे यहां के नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी और निवेश एवं रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। संवाद
Trending Videos
इस महायोजना के तहत नगर का 80 वर्ग किलोमीटर का एरिया ऑफ इंटरेस्ट (एआईओ) क्षेत्र तय किया गया है, जिसमें नगर के चारों ओर लगभग नौ किलोमीटर के दायरे में आने वाले कई गांवों को शामिल किया गया है। इस योजना के लागू होने से स्योहारा और उसके आसपास का पूरा क्षेत्र एक योजनाबद्ध और संतुलित नगरीय विकास की दिशा में अग्रसर होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
एआईओ क्षेत्र तय हो जाने के बाद स्योहारा के चारों ओर नौ किमी दायरे में आने वाले गांव अब नगरीय सुविधाओं और विकास योजनाओं की परिधि में आ जाएंगे। सरकार द्वारा स्वीकृत मानचित्र के अनुसार, मुरादाबाद रोड पर ग्राम बगवाड़ा तक, धामपुर रोड पर ग्राम चंचलपुर तक, नूरपुर रोड पर ग्राम बुढ़नपुर तक, तथा ठाकुरद्वारा रोड पर ग्राम नवादा केशो तक के गांवों को महायोजना में शामिल किया गया है। इन सभी क्षेत्रों में अब सड़क, सीवरेज, जलापूर्ति, आवासीय और व्यावसायिक विकास की योजनाएं एकीकृत रूप में तैयार की जाएंगी।
जीआईएस आधारित महायोजना का उद्देश्य शहरों को तकनीकी रूप से आधुनिक और योजनाबद्ध विकास मॉडल के रूप में तैयार करना है। इस संरचना के माध्यम से स्योहारा क्षेत्र में भूमि उपयोग, सड़क नेटवर्क, जल निकासी व्यवस्था, हरित क्षेत्र, औद्योगिक जोन, वाणिज्यिक केंद्र और आवासीय सेक्टर का निर्धारण डिजिटल मानचित्र के आधार पर किया जाएगा। इससे आने वाले वर्षों में स्योहारा क्षेत्र एक सुव्यवस्थित नगरीय स्वरूप ग्रहण करेगा, जिससे यहां के नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी और निवेश एवं रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। संवाद