{"_id":"6914d1298dcbb3e5c00d0a54","slug":"the-torch-of-education-is-burning-under-the-open-sky-bijnor-news-c-27-1-bij1007-164981-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: खुले आसमान के नीचे जला रहे शिक्षा की मशाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: खुले आसमान के नीचे जला रहे शिक्षा की मशाल
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:55 PM IST
विज्ञापन
नगीना के मोहल्ला काज़ी सराय द्वितीय के विद्यालय परिसर में खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करते बच्चे।
विज्ञापन
नगीना। मोहल्ला काजी सराय द्वितीय में स्थित प्राथमिक विद्यालय आज भी किराये के पुराने भवन में संचालित हो रहा है। दो वर्ष पहले हिंदू कटेरा के बच्चों को भी इस विद्यालय में हस्तांतरित कर दिया गया। ये 40 बच्चे कमरा उपलब्ध नहीं होने के कारण खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर हैं।
मुख्य अध्यापिका समीना फकर ने बताया कि विद्यालय में 64 बच्चे पंजीकृत हैं। उनके अलावा दो शिक्षामित्र भी स्कूल में कार्यरत हैं। भवन की स्थिति को देखकर बच्चों की शिक्षा के लिए सुरक्षित नहीं कहा जा सकता। कहने को विद्यालय में तीन कक्ष हैं, जिनमें एक में सामान रखा हुआ है, जबकि एक बरामदा तथा एक छोटे कमरे में बच्चे पढ़ाई करते मिले।
जानकारी करने पर पता चला कि कुछ समय पूर्व हिंदू कटेरा में संचालित प्राथमिक विद्यालय के 40 बच्चों को भी इसी विद्यालय में भेज दिया गया था। कमरा उपलब्ध न होने के चलते इस विद्यालय के बच्चे खुले आसमान के नीचे बैठकर पढ़ाई करते दिखे। एक अकेले शिक्षा मित्र मोहम्मद अजीम 40 बच्चों को पढ़ा रहे हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत सिंह का कहना है कि विद्यालय किराये के भवन में संचालित हैं, इसलिए नए कमरों का निर्माण नहीं कराया जा सकता। इस संबंध में शासन को समय-समय पर अवगत करा दिया जाता है।
Trending Videos
मुख्य अध्यापिका समीना फकर ने बताया कि विद्यालय में 64 बच्चे पंजीकृत हैं। उनके अलावा दो शिक्षामित्र भी स्कूल में कार्यरत हैं। भवन की स्थिति को देखकर बच्चों की शिक्षा के लिए सुरक्षित नहीं कहा जा सकता। कहने को विद्यालय में तीन कक्ष हैं, जिनमें एक में सामान रखा हुआ है, जबकि एक बरामदा तथा एक छोटे कमरे में बच्चे पढ़ाई करते मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी करने पर पता चला कि कुछ समय पूर्व हिंदू कटेरा में संचालित प्राथमिक विद्यालय के 40 बच्चों को भी इसी विद्यालय में भेज दिया गया था। कमरा उपलब्ध न होने के चलते इस विद्यालय के बच्चे खुले आसमान के नीचे बैठकर पढ़ाई करते दिखे। एक अकेले शिक्षा मित्र मोहम्मद अजीम 40 बच्चों को पढ़ा रहे हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत सिंह का कहना है कि विद्यालय किराये के भवन में संचालित हैं, इसलिए नए कमरों का निर्माण नहीं कराया जा सकता। इस संबंध में शासन को समय-समय पर अवगत करा दिया जाता है।

नगीना के मोहल्ला काज़ी सराय द्वितीय के विद्यालय परिसर में खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करते बच्चे।