बदायूं। कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार कम नहीं हो रही। सोमवार को जिले में इस सीजन के रिकार्ड सबसे ज्यादा 248 नए रोगी मिले हैं। इसके साथ ही जिले में सक्रिय रोगियों की संख्या बढ़कर एक हजार से ज्यादा हो गई है। 1052 संक्रमितों को होम क्वारंटीन किया गया है। चार संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
रविवार को जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने करीब एक हजार लोगों के सैंपल लिए थे। सोमवार को इनकी जांच रिपोर्ट आई तो इनमें 248 लोग संक्रमित पाए गए। सबसे ज्यादा 77 संक्रमित शहर में मिले हैं। सोमवार को 70 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। सोमवार को बिसौली स्थित यदु शुगर मिल में दो, कोर्ट में दो, सीएचसी म्याऊ में एक, बिसौली एसबीआई में एक, राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक संक्रमित मिला है। शहर में 77 संक्रमितों के अलावा वजीरगंज में 17, जगत में 15, समरेर, उझानी और बिसौली में 13-13 नए संक्रमित मिले हैं। 60 ऐसे लोग हैं जिनकी दूसरे जिलों में जांच हुई थी। यह भी संक्रमित निकले हैं। सोमवार को जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1056 हो गई है।
सोमवार को मिले कुल संक्रमितों में 60 से ज्यादा को अब तक ट्रेस नहीं किया जा सका है। इसके अलावा संक्रमितों के संपर्क में आने वाले 180 लोगों को ट्रेस करने के बाद इनके सैंपल लिए गए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि संक्रमण अब काफी तेजी से बढ़ रहा है। गांव-देहात में भी संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसके बाद भी लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे। बाजारों में भीड़ जुट रही है।
-
मौसम साफ हुआ तो बाजारों में दिखी ज्यादा भीड़
कई दिन के बाद सोमवार को मौसम काफी हद तक साफ रहा। सुबह के समय तो कोहरा रहा, लेकिन दोपहर तक अच्छी धूप खिल गई। इसके बाद सोमवार को बाजारों में काफी भीड़ रही। बाजारों में ग्राहक और दुकानदार दोनों ही कोरोना गाइड लाइन को तार-तार करते दिखे। बाजारों में खरीदारी के समय लोगों ने मास्क का भी इस्तेमाल नहीं किया। दो गज की दूरी भी पूरी तरह से नजरअंदाज की जाती रही। गौर करने वाली बात यह है कि शहर का अब कोई भी इलाका ऐसा नहीं है जहां संक्रमित न हों। इस बीच गाइड लाइन को अनदेखा किए जाने से संक्रमण और बढ़ेगा।
-
कोरोना की तीसरी लहर चरम पर पहुंचने लगी है। सोमवार को इस सीजन में रिकार्ड सबसे ज्यादा 248 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक हजार से ज्यादा हो गई है। सोमवार को 70 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं।
-डॉ. रजनीश शर्मा, कांट्रैक्ट एंड ट्रेसिंग ऑफिसर कोविड-19
बदायूं। कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार कम नहीं हो रही। सोमवार को जिले में इस सीजन के रिकार्ड सबसे ज्यादा 248 नए रोगी मिले हैं। इसके साथ ही जिले में सक्रिय रोगियों की संख्या बढ़कर एक हजार से ज्यादा हो गई है। 1052 संक्रमितों को होम क्वारंटीन किया गया है। चार संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
रविवार को जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने करीब एक हजार लोगों के सैंपल लिए थे। सोमवार को इनकी जांच रिपोर्ट आई तो इनमें 248 लोग संक्रमित पाए गए। सबसे ज्यादा 77 संक्रमित शहर में मिले हैं। सोमवार को 70 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। सोमवार को बिसौली स्थित यदु शुगर मिल में दो, कोर्ट में दो, सीएचसी म्याऊ में एक, बिसौली एसबीआई में एक, राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक संक्रमित मिला है। शहर में 77 संक्रमितों के अलावा वजीरगंज में 17, जगत में 15, समरेर, उझानी और बिसौली में 13-13 नए संक्रमित मिले हैं। 60 ऐसे लोग हैं जिनकी दूसरे जिलों में जांच हुई थी। यह भी संक्रमित निकले हैं। सोमवार को जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1056 हो गई है।
सोमवार को मिले कुल संक्रमितों में 60 से ज्यादा को अब तक ट्रेस नहीं किया जा सका है। इसके अलावा संक्रमितों के संपर्क में आने वाले 180 लोगों को ट्रेस करने के बाद इनके सैंपल लिए गए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि संक्रमण अब काफी तेजी से बढ़ रहा है। गांव-देहात में भी संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसके बाद भी लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे। बाजारों में भीड़ जुट रही है।
-
मौसम साफ हुआ तो बाजारों में दिखी ज्यादा भीड़
कई दिन के बाद सोमवार को मौसम काफी हद तक साफ रहा। सुबह के समय तो कोहरा रहा, लेकिन दोपहर तक अच्छी धूप खिल गई। इसके बाद सोमवार को बाजारों में काफी भीड़ रही। बाजारों में ग्राहक और दुकानदार दोनों ही कोरोना गाइड लाइन को तार-तार करते दिखे। बाजारों में खरीदारी के समय लोगों ने मास्क का भी इस्तेमाल नहीं किया। दो गज की दूरी भी पूरी तरह से नजरअंदाज की जाती रही। गौर करने वाली बात यह है कि शहर का अब कोई भी इलाका ऐसा नहीं है जहां संक्रमित न हों। इस बीच गाइड लाइन को अनदेखा किए जाने से संक्रमण और बढ़ेगा।
-
कोरोना की तीसरी लहर चरम पर पहुंचने लगी है। सोमवार को इस सीजन में रिकार्ड सबसे ज्यादा 248 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक हजार से ज्यादा हो गई है। सोमवार को 70 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं।
-डॉ. रजनीश शर्मा, कांट्रैक्ट एंड ट्रेसिंग ऑफिसर कोविड-19