उसहैत। कस्बे के वार्ड नंबर दो निवासी मुकेश शर्मा (30) पुत्र वीरेंद्र शर्मा की बाइक को किसी वाहन ने मंगलवार की रात टक्कर मार दी। हादसे में मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी नीतू व तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत ज्यादा गंभीर होने पर महिला व उसकी चार साल की बच्ची को सेफई रेफर कर दिया गया। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। बाइक सवार हेलमेट नहीं पहले थे।
मुकेश शर्मा की रिश्तेदारी में शादी थी। वह पत्नी नीतू, चार साल की बेटी पप्पी, तीन साल के बेटे गोलू समेत एक महीने की बच्ची के साथ बाइक से कस्बा म्याऊं मंगलवार को गए थे। शादी समारोह में शामिल होकर एक ही बाइक से पत्नी बच्चाें के साथ घर लौट रहे थे। रात करीब 12 बजे गांव भंद्रा के पास बाइक सवारों को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में मुकेश की मौत हो गई। चार लोग घायल हो गए। नीतू व पप्पी की हालत नाजुक देख उन्हें बरेली से सेफई रेफर कर दिया गया।
इधर, पुलिस ने शव को जिला मुख्यालय भेजकर टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह ने बताया कि नीतू व बच्ची पप्पी की हालत बहुत गंभीर है। दो बच्चों को हल्की चोट आई है। दो लोगों काे सेफई भेजा गया है, जबकि दो बच्चों का उपचार के बाद घर लाया गया है। वाहन की तलाश कर कार्रवाई की जाएगी।

मुकेश की मौत के गमगीन खड़े परिजन व रिश्तेदार। संवाद- फोटो : सिरसागंज में परचून की गोदाम में मिला पटाखों का जखीरा। स्रोतः पुलिस