Budaun News: शहर में रेलवे, बस स्टेशन, मुख्य बाजार में नहीं दिखी पुलिस चौकसी
स्थान- रेलवे स्टेशन
समय 12 बजकर 20 मिनट
यात्रियों की भीड़, नहीं दिखी पुलिस
शहर के रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट का कोई असर नहीं दिखा। यहां पर यात्रियों की भीड़ जुटी रही लेकिन उनके सामान व संदिग्धों की चेकिंग करने वाला कोई पुलिस कर्मी नजर नहीं आया। यही नहीं स्टेशन परिसर में बना जीआरपी हेल्प काउंटर पर भी कोई पुलिस कर्मी तैनात नहीं मिला। ऐसे में यहां सुरक्षा-व्यवस्था में जीआरपी व आरपीएफ कितनी सजग है, यह बताने की जरूरत नहीं है।
स्थान- रोडवेज बस स्टेशन
सीन दो-
समय- 12 बजकर 33 मिनट
रोडवेज बस स्टेशन सिविल लाइंस इलाके में पड़ता है। शहर का यह वीआईपी इलाका है। बावजूद इसके मंगलवार को यहां भी दोपहर के समय पुलिस नदारद रही। यहां मिले कई यात्रियों व आसपास के लोगों ने बताया कि यहां पुलिस की चेकिंग बहुत कम दिखती है। स्टेशन परिसर में यात्रियों के सामान लावारिस की तरह रखे रहे व लोग बेरोकटोक आते जाते दिखे लेकिन उनको चेक करने वाला कोई नहीं था।
सीन तीन-
स्थान परशुराम चौक
समय 12 बजकर 55 मिनट
सिर्फ होमगार्डों की दिखी सक्रियता
शहर में परशुराम चौक काफी भीड़-भाड़ वाला इलाका है। यहां पर तमाम दुकानें भी है। पास में रोडवेज बस स्टेशन होने के चलते हर समय लोगों का आवागमन भी रहता है। बावजूद इसके इलाके में सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जाती है। मंगलवार को यहां सुरक्षा के लिए सिर्फ दो होमगार्ड ही सक्रिय दिखे। वहीं कलक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ता चैंबर की तरफ जाने वाले मार्ग पर भी पुलिस सक्रिय नहीं दिखी।
सीन चार-
स्थान- मुख्य बाजार
समय- 5 बजकर 30 मिनट शाम
बाजारों से भी गायब रही पुलिस
शहर में बड़ा बाजार, घंटाघर बाजार व तहसील बाजार में लोगों की काफी भीड़ रहती है। मंगलवार को यहां शाम के समय लोग अपने काम में व्यस्त दिखे। सुरक्षा के लिए न तो कोई पुलिस कर्मी तैनात दिखे, न ही कहीं पुलिस चेकिंग होती मिली।
सिर्फ कचहरी व कलक्ट्रेट के पास दिखी पुलिस चेकिंग
शहर में मंगलवार को नगर मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन नीरज कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय कुमार और महिला थाना प्रभारी श्रीमती प्रियंका के नेतृत्व में शहर में चेकिंग की गई। पुलिस बल ने शहर के प्रमुख स्थलों डाकखाना, कचहरी परिसर, कचहरी रोड, जेल तिराहा सहित भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पेट्रोलिंग कर चेकिंग अभियान चलाया।
पुलिस की जनता से अपील
पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि भीड़भाड़ वाले बाजारों, अस्पतालों, यात्री वाहनों और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष पेट्रोलिंग की जा रही है। इस दौरान पुलिस कर्मी दुकानदारों, व्यापारियों, होटल संचालकों, रिक्शा व टैक्सी चालकों सहित स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर उन्हें सतर्क रहने और सहयोगी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की जानकारी तत्काल 112 नंबर या निकटतम थाने को दें।
समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में संवेदनशील स्थानों, बाजारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थल, बैंक, एटीएम, होटल, लॉज, ढाबों और पार्किंग स्थलों पर सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस टीम हर आने-जाने वाले वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेने के साथ सुरक्षा प्रबंधों की बारीकी से जांच कर रही है। - डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसएसपी
पुलिस सतर्कता बढ़ाएं, संदिग्धों की चेकिंग जरूरी
बाजार की सुरक्षा के लिए पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। संदेहास्पद व्यक्ति की चेकिंग हो। बिना चेकिंग के रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर नहीं जाने दिया जाए। शहर के बॉर्डर पर सघन तलाशी अभियान चलाया जाए। -नवनीत गुप्ता
बाहर से आए व्यक्तियों की पहचान कराई जाए एवं नागरिकों से अपील कर जागरूक किया जाए। लोगों को भी पुलिस प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। -सुनील सम्राट
प्रशासन की टीम सीसी कैमरों को दुरुस्त कराकर लगातार मॉनिटरिंग करे। संदिग्ध व्यक्तियों की वाहन चेकिंग के समय भी तलाशी ली जाए।
-रूपेंद्र सिंह लाम्बा
पुलिस चौकी स्तर पर स्थानीय नागरिकों के साथ बैठक कर आपसी सौहार्द का माहौल बनाया जाना चाहिए। पुलिस के साथ-साथ हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह भी ऐसे लोगों पर पैनी नजर रखें। - राशिद सैफी
खुरापातियों को चिन्हित किया जाए। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। भीड़भाड़ वाले इलाके में पुलिस फोर्स तैनात रहनी चाहिए।
-पवन जैन
नगर कस्बों में व्यापारियों की सुरक्षा के लिए ठोस रणनीति बनाकर उस पर अमल किया जाना चाहिए। आम जनता को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है। पुलिस को और भी अलर्ट रहने की आवश्यकता है।
आतंकवादी घटनाओं से सबसे ज्यादा असर व्यापारियों एवं आम नागरिकों पर पड़ता है। इसके लिए सामाजिक सद्भावना से सबको आगे आना चाहिए। -अमित वैश्य
संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की तैनाती की जाए एवं सघन तलाशी अभियान चलाया जाए। पुलिस को लगातार सक्रियता बढ़ाने की जरूरत है।
- विपिन अग्रवाल
एक दिन चेकिंग अभियान नहीं हर रोज अभियान चलाकर वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश लेनी चाहिए, जिससे ऐसे लोग अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सकें। -दीपक वर्मा
पुलिस सतर्क रहे और लोगों को भी सतर्क करती रहे जिससे ऐसी बड़ी घटनाएं सामने न आ सकें। संदेह होने पर तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करना लोगों को जिम्मेदारी समझनी होगी। जिससे ऐसी घटनाएं न हो सकें। - संजीव आहूजा
अपराधियों को मिले कठोर सजा
दिल्ली की घटना घृणित, घोर निंदनीय तथा हृदय को झकझोर देने वाली है। अपराधियों को कठोरतम सज़ा मिले। यह समस्त भारतवासियों की मांग है। पुलवामा से हैं जुड़े, घृणित कृत्य के तार। बन आतंकी कर रहे, निर्दोषों पर वार। -अशोक खुराना, साहित्यकार

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को इंतजार करते। संवाद

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को इंतजार करते। संवाद

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को इंतजार करते। संवाद

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को इंतजार करते। संवाद

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को इंतजार करते। संवाद

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को इंतजार करते। संवाद

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को इंतजार करते। संवाद

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को इंतजार करते। संवाद

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को इंतजार करते। संवाद

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को इंतजार करते। संवाद

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को इंतजार करते। संवाद

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को इंतजार करते। संवाद

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को इंतजार करते। संवाद

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को इंतजार करते। संवाद

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को इंतजार करते। संवाद

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को इंतजार करते। संवाद

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को इंतजार करते। संवाद

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को इंतजार करते। संवाद

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को इंतजार करते। संवाद

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को इंतजार करते। संवाद