सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Budaun News ›   toll plazas will be built in Budaun on Ganga Expressway

UP: गंगा एक्सप्रेसवे पर बदायूं में बनेंगे तीन टोल... अडाणी ग्रुप करेगा टैक्स की वसूली

संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं Published by: बरेली ब्यूरो Updated Mon, 07 Jul 2025 04:34 PM IST
सार

बदायूं जिले में गंगा एक्सप्रेसवे पर तीन टोल होंगे। टोल प्लाजा के भवन का निर्माण कराया जा रहा है। अगस्त तक निर्माण कार्य पूरा हो सकता है। 

विज्ञापन
toll plazas will be built in Budaun on Ganga Expressway
बनकोटा में चल रहा टोल प्लाजा का निर्माण। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रयागराज से मेरठ तक बन रहा गंगा एक्सप्रेसवे बदायूं जिले में 84 किमी का है। जिले में इसका काम लगभग पूरा हो चुका है। अब टोल टैक्स के लिए भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिले में तीन स्थान पर टोल टैक्स ऑफिस बनाया जाएगा। अगस्त तक तीनों टोल का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद अडाणी ग्रुप टोल टैक्स की वसूली करेगा।



गंगा एक्सप्रेसवे में सड़क, बाउंड्रीवॉल और डिवाइडर बनाया जा चुका है। इसमें सफेद पट्टी, कैट आई और स्ट्रीट लाइट का काम किया जा रहा है। एक्सप्रेसवे में तीन इंटरचेंज बिनावर, बनकोटा और दातागंज के डहरपुर कलां बिहारीपुर में बनाए गए हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बरेली, बिनावर, बदायूं, कासगंज, संभल के वाहन प्रयागराज की ओर यहीं से एक्सप्रेसवे पर चढ़ेंगे। यहां से वाहन प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, उन्नाव सहित अन्य जगहों की ओर आवाजाही कम समय में कर सकेंगे। टोल के लिए तीनों जगहों पर कंपनी की ओर से भवन निर्माण कराया जा रहा है। यह अगस्त तक पूरा जाएगा। इसके बाद टोल टैक्स वसूला जाएगा।

बिनावर में बनाया जा रहा औद्योगिक गलियारा
बदायूं तहसील के बिनावर के गांव घटपुरी, औरंगाबाद माफी, कुतुबपुरथरा में औद्योगिक इकाई लगाई जानी है। इसके लिए यूपीडा की ओर से प्रक्रिया चल रही है। आने वाले डेढ़ साल में इसे तैयार किया जा सकता है।

उच्च गुणवत्ता के लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
एक्सप्रेसवे पर लोगों की सुरक्षा के लिए उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए प्रक्रिया चल रही है। एक्सप्रेसवे में अगर कोई अपराधी भागकर जाता है या फिर कोई हादसा हो तो उसे रिकॉर्ड कर लिया जाएगा। इससे कानूनी कार्रवाई में मदद मिलेगी।

कार्यदायी कंपनी के मैनेजर दीपक राठौड़ ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे का काम चल रहा है। कैट आई, सफेद पट्टी के अलावा बिनावर, बनकोटा और दातागंज के डहरपुर कलां बिहारीपुर में टोल प्लाजा बनाने का काम चल रहा है। अगस्त तक पूरा होने की उम्मीद है। एक्सप्रेसवे का काम जुलाई के अंतिम तक पूरा जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed