UP: गंगा एक्सप्रेसवे पर बदायूं में बनेंगे तीन टोल... अडाणी ग्रुप करेगा टैक्स की वसूली
बदायूं जिले में गंगा एक्सप्रेसवे पर तीन टोल होंगे। टोल प्लाजा के भवन का निर्माण कराया जा रहा है। अगस्त तक निर्माण कार्य पूरा हो सकता है।
विस्तार
प्रयागराज से मेरठ तक बन रहा गंगा एक्सप्रेसवे बदायूं जिले में 84 किमी का है। जिले में इसका काम लगभग पूरा हो चुका है। अब टोल टैक्स के लिए भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिले में तीन स्थान पर टोल टैक्स ऑफिस बनाया जाएगा। अगस्त तक तीनों टोल का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद अडाणी ग्रुप टोल टैक्स की वसूली करेगा।
गंगा एक्सप्रेसवे में सड़क, बाउंड्रीवॉल और डिवाइडर बनाया जा चुका है। इसमें सफेद पट्टी, कैट आई और स्ट्रीट लाइट का काम किया जा रहा है। एक्सप्रेसवे में तीन इंटरचेंज बिनावर, बनकोटा और दातागंज के डहरपुर कलां बिहारीपुर में बनाए गए हैं।
बरेली, बिनावर, बदायूं, कासगंज, संभल के वाहन प्रयागराज की ओर यहीं से एक्सप्रेसवे पर चढ़ेंगे। यहां से वाहन प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, उन्नाव सहित अन्य जगहों की ओर आवाजाही कम समय में कर सकेंगे। टोल के लिए तीनों जगहों पर कंपनी की ओर से भवन निर्माण कराया जा रहा है। यह अगस्त तक पूरा जाएगा। इसके बाद टोल टैक्स वसूला जाएगा।
बिनावर में बनाया जा रहा औद्योगिक गलियारा
बदायूं तहसील के बिनावर के गांव घटपुरी, औरंगाबाद माफी, कुतुबपुरथरा में औद्योगिक इकाई लगाई जानी है। इसके लिए यूपीडा की ओर से प्रक्रिया चल रही है। आने वाले डेढ़ साल में इसे तैयार किया जा सकता है।
उच्च गुणवत्ता के लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
एक्सप्रेसवे पर लोगों की सुरक्षा के लिए उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए प्रक्रिया चल रही है। एक्सप्रेसवे में अगर कोई अपराधी भागकर जाता है या फिर कोई हादसा हो तो उसे रिकॉर्ड कर लिया जाएगा। इससे कानूनी कार्रवाई में मदद मिलेगी।
कार्यदायी कंपनी के मैनेजर दीपक राठौड़ ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे का काम चल रहा है। कैट आई, सफेद पट्टी के अलावा बिनावर, बनकोटा और दातागंज के डहरपुर कलां बिहारीपुर में टोल प्लाजा बनाने का काम चल रहा है। अगस्त तक पूरा होने की उम्मीद है। एक्सप्रेसवे का काम जुलाई के अंतिम तक पूरा जाएगा।