UP News: बदायूं में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर पलटी तेज रफ्तार कार, दो सराफा कारोबारियों की मौत
बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार की रात भीषण हादसा हुआ। एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे दो सराफा कारोबारियों की मौत हो गई।
विस्तार
बदायूं जिले में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार की रात हुए भीषण सड़क हादसे में बिसौली कस्बा के दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों सराफा कारोबारी थे। बरेली से घर लौट रहे थे। उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे पर पलट गई। पुलिस के मुताबिक रफ्तार तेज होने के कारण हादसा हुआ, जिससे मौके पर ही दोनों की जान चली गई।
बरेली गए थे दोनों दोस्त
बिसौली कस्बा के सराफा कारोबारी सनी अग्रवाल (28 वर्ष) पुत्र आलोक अग्रवाल और अंशुल वार्ष्णेय (30 वर्ष) पुत्र केशव वार्ष्णेय शुक्रवार को किसी काम से बरेली गए थे। परिजन रातभर उनके लौटने का इंतजार करते रहे। शनिवार सुबह सड़क हादसे की सूचना मिलते ही उनके परिवारों में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें- दिशा के दोषी का देखें Video: गोली लगी तो बोला बदमाश- यूपी में बाबा की पुलिस से लगता है डर, यहां कभी नहीं आएंगे
गंगा एक्सप्रेसवे पर अभी यातायात शुरू नहीं हुआ है, लेकिन दोनों दोस्त गंगा एक्सप्रेसवे पर कार लेकर क्यों गए, इसका कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। वजीरगंज क्षेत्र में शनिवार सुबह ग्रामीणों ने एक्सप्रेसवे पर क्षतिग्रस्त कार देखी तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार से दोनों के शवों को बाहर निकाला। उनके पास से मिले दस्तावेजों से दोनों की पहचान हुई। इसके बाद उनके परिजनों को सूचित किया गया।
परिजनों के मुताबिक सनी दो भाइयों में छोटा था और उसकी शादी पिछले वर्ष ही हुई थी। वहीं अंशुल तीन भाइयों में मंझला था। दोनों की असमय मौत से नगर में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बड़ी संख्या में लोग परिजनों को ढाढ़स बंधाने उनके घर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।