बदायूं। जिले में कृषि उत्पादन की हकीकत परखने के लिए शुक्रवार को सीडीओ शिकरापुर गांव पहुंचे। वहां पर उन्होंने एक किसान के खेत में खड़ी गेहूं की फसल कटवाकर और उसका तौल कराकर फसल उत्पादन का आंकलन किया।
खरीफ फसलों में होने वाली कृषि उपज का आंकलन करने के लिए कृषि विभाग की ओर से किसानों के खेतों में क्रॉप कटिंग कराई गई। इसके तहत विभाग पूरे जिले की कृषि उपज का आंकलन करता है। शनिवार को सीडीओ ऋषिराज ने सदर तहसील के शिकरापुर गांव में गेहूं की क्रॉप कटिंग कराई। उसकी झड़ाई में 15.630 किलोग्राम वजन आया। उन्होंने बताया कि क्रॉप कटिंग के माध्यम से पैदावार का आंकलन किया जाता है। ऐसे में स्थिति साफ हो जाती है कि कितना खाद्यान्न जिले से बाहर भेजना है और कितना अन्य जगहों से जिले के लिए मंगाना है। इस मौके पर कानूनगो ओमकार सिंह, लेखपाल नरेंद्र कुमार गुप्ता, तहसील प्रबंधक धीरेंद्र दीक्षित, शैलेंद्र यादव, गगन पटेल, प्रधान सुरेश कुमार, निखिल चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
बदायूं। जिले में कृषि उत्पादन की हकीकत परखने के लिए शुक्रवार को सीडीओ शिकरापुर गांव पहुंचे। वहां पर उन्होंने एक किसान के खेत में खड़ी गेहूं की फसल कटवाकर और उसका तौल कराकर फसल उत्पादन का आंकलन किया।
खरीफ फसलों में होने वाली कृषि उपज का आंकलन करने के लिए कृषि विभाग की ओर से किसानों के खेतों में क्रॉप कटिंग कराई गई। इसके तहत विभाग पूरे जिले की कृषि उपज का आंकलन करता है। शनिवार को सीडीओ ऋषिराज ने सदर तहसील के शिकरापुर गांव में गेहूं की क्रॉप कटिंग कराई। उसकी झड़ाई में 15.630 किलोग्राम वजन आया। उन्होंने बताया कि क्रॉप कटिंग के माध्यम से पैदावार का आंकलन किया जाता है। ऐसे में स्थिति साफ हो जाती है कि कितना खाद्यान्न जिले से बाहर भेजना है और कितना अन्य जगहों से जिले के लिए मंगाना है। इस मौके पर कानूनगो ओमकार सिंह, लेखपाल नरेंद्र कुमार गुप्ता, तहसील प्रबंधक धीरेंद्र दीक्षित, शैलेंद्र यादव, गगन पटेल, प्रधान सुरेश कुमार, निखिल चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।